Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

करोड़ों की डील और CBI का शिकंजा! झांसी CGST दफ्तर में डिप्टी कमिश्नर ने खेली 1.5 करोड़ की रिश्वत की बाजी

सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने अपने एक ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश के झांसी में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) के ऑफिस में रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक डिप्टी कमिश्नर (IRS-C&IT), दो सुपरिटेंडेंट, एक वकील और एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने इन सभी के साथ ही अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जीएसटी चोरी के मामलों में प्राइवेट फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

सीबीआई ने 30 दिसंबर को इन्हें पकड़ने का जाल बिछाया था. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर, CGST झांसी के कहने पर 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दो आरोपी सुपरिटेंडेंट को रंगे हाथों पकड़ा. सीजीएसटी के दोनों सुपरिटेंडेंट और डिप्टी कमिश्नर, एक वकील और एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ली गई तलाशी में करीब 90 लाख रुपये कैश, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और भारी मात्रा में ज्वेलरी/सोना बरामद हुआ है.

तलाशी और आगे की जांच जारी है. अब तक जब्त की गई कुल नकदी लगभग 1.60 करोड़ रुपये है. सीबीआई का कहना है कि आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा.

सीबीआई के हत्थे चढ़े ये लोग

  1. प्रभा भंडारी (IRS-C&IT 2016), डिप्टी कमिश्नर; CGST, झांसी में तैनात
  2. अनिल तिवारी, सुपरिटेंडेंट; CGST, झांसी में तैनात
  3. अजय कुमार शर्मा, सुपरिटेंडेंट, CGST, झांसी में तैनात
  4. राजू मंगतानी, M/s जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक
  5. नरेश कुमार गुप्ता, वकील

ये बड़ा खुलासा भी हुआ

सीबीआई के ट्रैप के दौरान जिन दो सुपरिंटेंडेंट को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है, यह रकम डिप्टी कमिश्नर के कहने पर ली जा रही थी. सीबीआई का कहना है कि सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई से एक बार फिर सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े हो गए हैं.