BLO और नागरिकों को राहत! SIR फॉर्म सबमिशन की समय सीमा $7$ दिन बढ़ाकर $11$ दिसंबर की गई, चुनाव आयोग का फैसला
देश के 12 राज्यों में चल रही SIR प्रक्रिया में फॉर्म जमा करने आखिरी तारीख अब 4 दिसंबर नहीं रही है. सरकार ने SIR की समय सीमा 7 दिन के लिए और बढ़ा दी है. अब SIR प्रक्रिया पूरी होने का समय 11 दिसंबर तक है. ये फैसले ऐसे समय में आया है, जब कई जिलों और प्रदेशों में BLO पर काम का दबाव ज्यादा होने की बात कही जा रही थी.
पहले 9 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सूची जारी होनी थी, अब इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया है. अब ये ड्राफ्ट 16 दिसंबर 2025 को पब्लिश किया जाएगा.