Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मनरेगा का नाम बदलना सिर्फ एक बहाना, सबसे बड़े रोजगार प्लेटफॉर्म को खत्म किया: शशि सिंह कांग्रेस का अंदरूनी मामला गंभीर, हम टिप्पणी करें तो राजनीति लगेगी: किरण सिंह देव छत्तीसगढ़ ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस, गृहमंत्री पर फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा, बोले “पद नहीं ... बस्तर में इंद्रावती नदी से मिली नाबालिग छात्र की लाश, 4 दिन पहले स्टूडेंट हुआ था लापता कोल लेवी घोटाला : सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की संपत्ति कुर्क, 540 करोड़ का है घोटाला वैशाली नगर में राजू खान को लेकर बीजेपी में विवाद, थाने में शिकायत हुई दर्ज छत्तीसगढ़ में पैसे के लिए भाई का मर्डर, आधी रात को वार कर उतारा मौत के घाट 3 माह 10 दिन की बच्ची की अचानक मौत से बवाल, परिजनों ने टीकाकरण पर लगाए आरोप देश में चमकेगा जबलपुर का हरा सोना, मटर महोत्सव में जबलपुरी मटर को मिली नई उपाधि मरने से पहले भोपाल के कमलापति आर्च ब्रिज पर बनाई रील, सोशल मडिया पर पोस्ट

अचानक इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचे एजाज खान, गैंगस्टर वायरल वीडियो पर मांगी माफी

इंदौर: फिल्म एक्टर एवं बिग बॉस फ्रेम रहे एजाज खान को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों नोटिस जारी कर थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. एजाज खान अचानक गुपचुप तरीके से इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के समक्ष उपस्थित हुए और घटना को लेकर पूरा विवरण मांगा. फिलहाल उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया है. पूरा मामला गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एजाज खान के द्वारा वीडियो वायरल करने से संबंधित है.

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर वायरल की थी रील
पिछले दिनों इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर रहे सलमान लाला की मौत सीहोर के पास तालाब में डूबने के कारण हो गई थी. इसके बाद अलग-अलग तरह से सलमान लाला के समर्थकों के द्वारा मौत पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर रील वायरल की जा रही थी. उसी कड़ी में फिल्म अभिनेता एवं बिग बॉस फ्रेम रहे एजाज खान ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने सलमान लाला के फोटो के साथ यह लिखा था कि, ”समंदर में तैरने वाले की मौत तालाब में डूबने से नहीं होती है.” साथ ही एजाज खान ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि, ”वह मुसलमान था इसलिए वह मार दिया गया.”

इंदौर में एजाज खान के खिलाफ FIR हुई थी दर्ज
इस तरह की पोस्ट करने के बाद काफी हंगामा हुआ और पुलिस ने इस पूरे ही मामले में दो धर्मों में वैमनस्यता (मनमुटाव) फैलाने से संबंधित एजाज खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें नोटिस जारी किया. नोटिस जारी करने के एक से डेढ़ महीने बाद गुपचुप तरीके से एजाज खान इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के समक्ष उपस्थित हुए और घटना को लेकर पूरा विवरण बताया.

एजाज खान ने वीडियो के लिए मांगी माफी
प्रारंभिक पूछताछ में एजाज खान ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी कि गलत जानकारी के चलते इस तरह का वीडियो पोस्ट कर दिया था. मैं सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल होने को लेकर माफी मांग चुका हूं. आइंदा वह इस तरह के घटनाक्रम नहीं करूंगा. फिलहाल अलग-अलग तरह से पूछताछ करने के बाद पुलिस के द्वारा उसका मोबाइल फोन जप्त कर लिया गया है.

चूंकि अपराध नोटिस से संबंधित था जिसके चलते उसे पूछताछ कर थाने से रवाना कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में और भी पूछताछ पुलिस के द्वारा एजाज खान से की जा सकती है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, ”पिछले दिनों एक्टर एजाज खान ने सलमान लाला की मौत के बाद वीडियो जारी किया था. उसी के चलते उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. फिलहाल उनका मोबाइल जब्त कर उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.” फिलहाल पूरे ही मामले में एजाज खान से काफी बारीकी से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है लेकिन उनके मोबाइल को जप्त कर लिया गया है जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जाएगी.