Breaking News in Hindi

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर, पुलवामा से पकड़े गए संदिग्ध, होंगे बड़े खुलासे

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पुलवामा के अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के पम्पोर इलाके से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले के तार सीधे-सीधे पुलवामा से जुड़ रहे हैं।

हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान तारिक अहमद मलिक, आमिर राशिद और उमर राशिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आमिर राशिद और उमर राशिद दोनों भाई हैं। वहीं उमर राशिद अभी पम्पोर थाने में है और तारिक व आमिर को श्रीनगर लाया गया है। बता दें कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ है वह तारिक ने डॉ. उमर को दी थी जो कि ब्लास्ट में मारा गया है। संदिग्धों से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।