Breaking News in Hindi

इंदौर वेदर अपडेट: आज भी हल्की बारिश के आसार, उमस भरे मौसम से कब मिलेगी राहत?

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर में आज की शुरुआत हल्के मौसमीय बदलाव के साथ होने जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट बताती है कि शहर का मौसम सुहावना लेकिन थोड़ा नम रहेगा. सुबह हल्की बूंदाबांदी या बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि दिन चढ़ने के साथ आकाश में बादल छाए रहेंगे. तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस महसूस हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह का तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, दोपहर का तापमान लगभग 30 डिग्री तक हो सकता है. सुबह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की स्थिति रह सकती है. दोपहर के समय आकाश पूरी तरह बादलों से घिरा रहेगा.

कितनी रफ्तार से चलेगी हवा?

हवा हल्की उत्तर-पश्चिमी 2 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलेगी. शाम को तापमान करीब 25 डिग्री और रात में 23 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. रात के समय आकाश में बादल बने रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है.

रात में परेशान कर सकती है उमस

हवा के बाद नमी का स्तर सुबह 84 प्रतिशत दोपहर में घटकर 69 प्रतिशत, फिर रात तक 87 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है. यानी दिन के मुकाबले सुबह और रात में उमस ज्यादा महसूस होगी.

लोगों को सलाह

आईएमडी ने किसी गंभीर मौसम चेतावनी जैसे भारी बारिश या आंधी-तूफान की भविष्यवाणी नहीं की है. हालांकि सुबह के समय नमी और फिसलन के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए. बाजार, स्कूल और कार्यालय जाने वालों को छतरी या रेनकोट साथ रखने की सलाह दी गई है.