Breaking News in Hindi

पुलिस की छवि को बेहतर बनाएः विनय कुमार, देखें वीडियो

बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक ने किया झंडोत्तोलन

  • कई सीनियर आईपीएस अफसर थे मौजूद

  • प्रोमोशन में अब नाहक देरी नहीं होगी

  • डीजीपी ने बिहार वासियों को बधाई दी

दीपक नौरंगी

पटना :बिहार पुलिस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डीजीपी विनय कुमार ने झंडोत्तोलन किया और अपने संबोधन में डीजीपी साहब ने काफी कम शब्दों में इशारे इशारे में बहुत कुछ कह दिया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के तुरंत बाद पुलिस मुख्यालय में सभी आईपीएस पदाधिकारी से अन्य पुलिस कर्मियों से भी सौहार्दपूर्ण रूप में मिले।

देखें इसका वीडियो

https://youtu.be/-k5_3jFZIV8

भूमि विवाद के संबंध में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि बिहार में जनसंख्या का घनत्व सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि यहां भूमि विवाद सबसे ज्यादा हैl बिहार सरकार भी इसको लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है l वहीं पुलिस मुख्यालय भी इस पर सतर्क है और सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई करती हैl

डीजीपी ने कहा कि जितने भी लंबित मामले एवं पुलिस कर्मी के प्रमोशन का कार्य सब तेजी से किए जाएंगे। उन्होंने कहा पुलिस गश्ती में किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी ने बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिहार के डीजीपी ने कहा की जनता की हर एक शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस मुख्यालय सहित माननीय मुख्यमंत्री की जनता दरबार में आने वाली हर आवेदन और शिकायतों पर जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।