Breaking News in Hindi

हम सामाजिक सरोकर से जुड़े रहते हैः दीपक प्रकाश

हरमू काली पूजा स्वागत समिति की भव्य महाआरती का आयोजन

  • सिर्फ पूजा का आयोजन नहीं करते हम

  • संकट की स्थिति में सक्रिय रहते हैं लोग

  • सभी को सक्रिय भूमिका में रहना होगा

राष्ट्रीय खबर

रांचीः हरमू रोड काली पूजा स्वागत समिति का पारंपरिक महाआरती का भव्य आयोजन कल रात किया गया। इस दौरान हजारों महिलाओं ने आरती की थाल में दीपक जलाकर मां काली की आराधना में भाग लिया और इस बार के नशामुक्ति के प्रयास को सफल बनाने का अनुरोध किया।

उल्लेखनीय है कि यह महाआरती हर वर्ष किसी खास मकसद को लेकर की जाती है। इस बार ब्राउन सुगर और नशा से मुक्ति की सोच के साथ महाआरती का आयोजन किया गया था। इससे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सरहद के शहीदों के नाम जैसे प्रमुख ज्वलंत और राष्ट्रीय विषयों पर ऐसी महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है।

इस  महाआरती के पूर्व संस्था के मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश ने उपस्थित धार्मिक आस्था के लोगों को  संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समिति के आयोजन की विशेषता यही है कि यह महाआरती हर वर्ष किसी खास मकसद के लिए की जाती है और सालों पर उस दिशा में कमेटी के सदस्य सक्रिय रहते हैं। समिति ने पूजा के आयोजन से अलग हटकर भी गरीब लड़कियों के विवाह जैसी सामाजिक चुनौतियों में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया घरों में कैद हो गयी थी तो इस समिति के सदस्यों ने अपने संस्थापक अध्यक्ष की अगुवाई में पहले सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम चलाकर लोगों में भरोसा पैदा किया।

इसके बाद समिति ने अपने संसाधनों से लगातार जरूरतमंदों के बीच अनाज और अन्य सामग्रियों का भी वितरण किया। यह ऐसा विकट दौर था जब अधिकांश लोगों के पास  आमदनी के सारे रास्ते बंद हो चुके थे। उन्होंने समिति द्वारा लीक से हटकर  किये गये कार्यों की सराहना की और पूजा समिति के संस्थापक अध्यक्ष का सम्मान भी किया।

उन्होंने इस बार की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ऐसा खतरा है जो सिर्फ परिवार को ही तबाह नहीं करता बल्कि यह देश और युवा पीढ़ी को नष्ट करने की एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश है।

इसके पीछे देश को तोड़ने की मंशा रखने वालों का भी हाथ है। इसलिए समिति की अपील पर हर किसी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने इलाके में इस बारे में सतर्क रहे। कहीं भी ब्राउन सुगर अथवा नशे के किसी अन्य कारोबार की जानकारी होने पर समिति के लोगों को सूचित करे।

इन्हीं सूचनाओं के आधार पर समिति कार्रवाई करेगी और पुलिस से मिलकर ऐसे घिनौने और राष्ट्र विरोधी कारोबार को रोकने का काम करेगी। इस मौके पर कई प्रमुख नेता और पार्षदों के अलावा पत्रकार भी समारोह में शामिल हुए।

जिनका समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से सम्मान किया गया। इस दौरान सड़क पर आयोजित होने वाली इस महाआरती को देखने के लिए भी हजारों लोग वहां सड़क के दोनों तरफ खड़े थे।

वहां से गुजरते कुछ नये लोगों के लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था, इसलिए वे भी इस दौरान ठहरकर पूरी आरती को देखते रहे। इस समारोह में राज्यसभा सांसद श्री प्रकाश के अलावा प्रभात खबर के संपादक विजय पाठक, उदय वर्मा, राजीव रंजन मिश्र, नवीन चंचल, कुमार कौशलेंद्र, मुकेश मुक्ता, श्रीमती रेणु देवी मंच पर उपस्थित थे। कमेटी के सदस्यों में संस्थापक अध्यक्ष के अलावा अनिल माथुर, रवि प्रकाश, रामू सोनी, पप्पू वर्मा और रविंद्र वर्मा के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।