Breaking News in Hindi

अपना वादा निभाकर युवकों को सौंपा उनका नियुक्ति पत्र

256 परिवारों को आशियाने की सौगात

रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन सचिवालय युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान असिस्टेंट टाऊन प्लानर, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिक्ल, मोटर व्हेकिल इंस्पेक्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर आदि पदों पर चयनिकल युवाओं को नियुक्त दी गयी। मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान देखते बन रही थी।

इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने पीएमए(शहरी) योजना अंतर्गत साईं सिटी के नजदीक नवनिर्मित मुड़मा कुष्ठाश्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शुभारंभ हो रहे इस परियोजना का लाभ विशेष परिवारों को मिल रहा है। ये आशियाना एक विशेष समूह के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहूंगा कि इस परिसर को निर्मल आवास के नाम से जाना जाए। आज यहां उपस्थित सभी लोग इस परियोजना के विषय में पहले से अवगत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति चाहे वे किसी भी वर्ग-समुदाय के हों, जिस स्थिति या परिस्थिति में रह रहे हों उन तक सरकार की आवाज पहुंचे, सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाएं पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार आमजनों की बात सुनती है, समझती है और उनके विकास के लिए कार्य भी करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आगे भी जनहित के कार्य प्रतिबद्धता के साथ करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। राज्य सरकार ने एक बेहतर प्रयास किया है। सैकड़ो लोग आज अपने घर के मालिक बन रहे हैं। वे आज से इस नवनिर्मित आवासों के अंदर पूरे परिवार के साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जैसे विशेष समूह के परिवारों के लिए अलग-अलग जिलों में भी इस तरह की कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की जा रहीं हैं।

इस आशा के साथ कि आने वाले समय में आप जैसे लोग जो अपने जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहें हैं उनके दु:खों को हमारी सरकार कम किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीब, जरूरतमंदों के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील है। विपरीत चुनौतियों के बावजूद जनकल्याण के कार्य निरंतर हो रहे हैं और आने वाले दिनों में भी होते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग-समुदायों को उनका हक अधिकार राज्य सरकार देने का कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.