Breaking News in Hindi

शहरी मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्रयास हो

चुनाव आयोग की टीम का रांची प्रशासन के साथ बैठक आयोजित


  • नये मतदान केंद्र बनाने के विषय पर चर्चा

  • तीन प्रमुख सोसायटी में ही केंद्र बनाये जाएं

  • मतदाता सूची का पुनरीक्षण त्रुटिरहित हो


रांचीः प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, श्री अरविन्द आनंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा सोसाईटी के अंदर ही नया मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर बैठक हुई।


 

प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, श्री अरविन्द आनंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं भारत निर्वाचन आयोग की टीम के द्वारा आज समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में शहरी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। शहरी क्षेत्रों के वैसी हॉउसिंग सोसाईटी जहां 500 से अधिक मतदाता हैं, वहां भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप सोसाईटी के अंदर ही नया मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची-सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 63 रांची, श्री उत्कर्ष कुमार,प्रशाखा पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, श्री ललित मोहन, ए.एस.ओ. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, श्री अनीश, विशेष कार्य पदाधिकारी झारखण्ड निर्वाचन आयोग रांची, श्रीमती गीता चौबे, अपर जिला दंडाधिकारी रांची सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 64 हटिया, श्री राजेश्वर नाथ आलोक,  सहायक दंडाधिकारी सह सहायक समाहर्ता, उप समाहर्ता भूमि सुधार रांची सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 65 कांके, श्री मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बिवेक कुमार सुमन एवं निर्वाचन से जुड़े सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, श्री अरविन्द आनंद ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जितना दक्षतापूर्वक और त्रुटि रहित होगा, मतदान प्रतिशत उतना ही बेहतर होगा।
शहरी क्षेत्र में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, घर-घर सत्यापन, डिजिटाइजेशन, पुराने लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण, पहचान पत्रों के वितरण, मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं, जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के बारे जानकारी लेते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के मतदाता पंजीकरण से जुड़े लम्बित आवेदनों को मिशन मोड में निष्पादन करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बहुत सारे दिशा -निर्देश प्राप्त हैं।

 

उसी के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में अनुपालन की जाने वाली समस्त गाइडलाइन के सन्दर्भ में अभी से ही सभी तैयारी कर लेना आवश्यक होगा। शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश उपायुक्त रांची द्वारा दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.