Breaking News in Hindi

नक्सलियों के बंद का कोल्हान क्षेत्र में व्यापक असर दिखा

कई स्थान पर रेल पटरियों पर बैनर

चाईबासाः 10 जुलाई को कोल्हान के मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में भाकपा माओवादियों का एक दिवसीय कोल्हान बंद का व्यापक असर देखने को मिला। बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।

हालांकि माओवादियों ने बंद के दौरान प्रेस की गाड़िया,एंबुलेंस,दूध सप्लाई और हॉस्पीटल की आपातक़ालीन सेवा बंद से मुक्त रखा है। वहीं बंद के दौरान भाकपा माओवादियों द्वारा हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित मनोहरपुर और जराईकेला स्टेशन के मध्य थर्ड रेल लाईन पौल संख्या 378/19 और जराईकेला स्टेशन में लगे उक्त नक्सली बैनर की जानकारी मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक को 2:40 बजे मिली।

इसके बाद मनोहरपुर पुलिस और रेल सुरक्षा बल व सीआरपीएफ(कोबरा)जवानों के द्वारा सुबह 5:30 बजे वहां से हटा दिया गया। बैनर में लोबादा,कोल्हान -सारंडा (लिपुंगा) बर्बर पुलिसिया नरसंहार के ख़िलाफ़ 10 जुलाई 2024 को एक दिवसीय कोल्हान प्रमंडल बंद सफल करें दक्षिणी ज़ोनल कमेटी भाकपा माओवादी।

वहीं क़रीब 03 घंटे देर से हावड़ा मुंबई रूट में रेल यात्री व गुड्स ट्रेनों का परिचालन बदस्तूर जारी किया गया।  मनोहरपुर में बंद के दौरान सभी सरकारी व ग़ैरसरकारी प्रतिष्ठान के अलावा लंबी दूरीयों और लोकल स्तर पर छोटे बड़े यात्री वाहनों समेत मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा। जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बंद से सड़क बिरान व सुनी रही। वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत आने वाले सभी पांचो थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,जराईकेला,छोटानागरा एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन,सीआरपीएफ(कोबरा)एवं रेल सुरक्षा बल के जवान चाकचौबंद दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.