रांचीः लगातार मंगलवार को जिस तरीके से ईडी ने शहर के विभिन्न इलाके में छापामारी की। वह बुधवार की सुबह खत्म हुई है। इस छापेमारी में कोकर के अयोध्यापुरी में रमेश गोप, रांची के मेन रोड़ में रोस्पा टावर स्थित आर्किटेक्ट सह जमीन कारोबारी विनोद सिंह कार्यालय और हिलेरियस कच्छप के ठिकाने शामिल है।
सभी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर जमीन कारोबार से जुड़े हुए है। इस दौरान टीम ने जमीन से जुड़े दस्तावेज को भी जब्त किया। ईडी की छापामारी आर्किटेक्ट सह जमीन कारोबारी विनोद सिंह के कार्यालय में बुधवार के आहले सुबह यानी आज खत्म हुई। इस छापेमारी को लैंडस्केप से जोड़कर देखा जा रहा है। ईडी की टीम ने विनोद सिंह के कार्यालय पर अलग-अलग तरह के जमीन दस्तावेज की गहनता से जांच की।
दरअसल ईडी की टीम विनोद सिंह के कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे पहुंची और दूसरे दिन यानी बुधवार को लगभग सुबह 5 से 6 बजे के बीच उस कार्यालय से निकली। इस दौरान ईडी के अधिकारी पूरी रात दस्तावेज को खंगालते रहे। इसके साथ ही कंप्यूटर हार्ड डिस्क, जमीन के दस्तावेज और डिजिटल डॉक्यूमेंट को भी जब्त कर वे साथ ले गए।
ईडी की यह कार्रवाई भानु प्रताप प्रसाद से पिछले दिनों रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद की जा रही है। साथ ही ईडी ने जब भानु के गिरफ्तार किया था, उस वक्त उसके घर से जमीन से जुड़ कई दस्तावेज मिले थे। इस आधार पर पूरे मामले को परत दर परत जोड़ा जा रहा है। वही, पूछताछ में ईडी को कई इनपुट्स मिले थे। जिसके आधार ही पर कोकर के अयोध्यापुरी रमेश गोप, रोसवा टावर स्थित विनोद सिंह के कार्यालय और हिलेरियस कच्छप के ठिकाने पर छापामारी की गई। लैंडस्केप को लेकर आने वाले दिनों में इसी तरह से कई लोगों तक ईडी के अधिकारी पहुंच सकते हैं।