Breaking News in Hindi

बच्चे ट्राफिक नियम तोड़े तो अभिभावक से होगी शिकायत

रांचीः स्कूली बच्चों द्वारा यातायात के नियम तोड़े जाने पर उसे अब अभिभावकों को भुगतना पड़ेगा। दरअसल राजधानी में कम उम्र के बच्चों में ऐसी प्रवृत्ति काफी बढ़ी हुई दिखने के बाद ही नये प्रावधान लागू किये जा रहे हैं।

बताया गया है कि बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड करने वाले युवाओं और स्कूली बच्चों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी। शहर में नियमित अभियान चलेगा। बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड करते पकड़े गए स्कूली बच्चों के अभिभावकों को इसकी तत्काल जानकारी दी जाएगी।

अभिभावकों के यह बताया जाएगा कि उनके बच्चे किस स्थान पर हैं और बिना हेलमेट ट्रिपल राइड करते पकड़े गए हैं। अभिभावकों को भी बच्चों को ट्रिपल राइड नहीं करने देने और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन नहीं देने को कहा जाएगा। यह अभियान शहर के बाहरी इलाकों और रिंग रोड पर भी चलाया जाएगा।

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने इसकी पहल की है और पिछले दिनों जांच के दौरान बिना हेलमेट ट्रिपल राइड के पकड़े गए स्कूली बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी भी दी। इसके बाद अभिभावकों ने जानकारी देने के लिए आभार जताया और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का भरोसा भी दिया।

बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड करने वाले युवाओं और स्कूली बच्चों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी। शहर में नियमित अभियान चलेगा। बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड करते पकड़े गए स्कूली बच्चों के अभिभावकों को इसकी तत्काल जानकारी दी जाएगी।

अभिभावकों के यह बताया जाएगा कि उनके बच्चे किस स्थान पर हैं और बिना हेलमेट ट्रिपल राइड करते पकड़े गए हैं। अभिभावकों को भी बच्चों को ट्रिपल राइड नहीं करने देने और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन नहीं देने को कहा जाएगा। यह अभियान शहर के बाहरी इलाकों और रिंग रोड पर भी चलाया जाएगा।

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने इसकी पहल की है और पिछले दिनों जांच के दौरान बिना हेलमेट ट्रिपल राइड के पकड़े गए स्कूली बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी भी दी। इसके बाद अभिभावकों ने जानकारी देने के लिए आभार जताया और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का भरोसा भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.