Breaking News in Hindi

एक बिल्डर सहित कई जमीन कारोबारियों पर रेड

  • मोरहाबादी का विपिन सिंह एक बड़ा नाम

  • शायद उन्हें रेड की भनक मिल चुकी थी

  • मोबाइल रिकार्ड से भी मिली है सूचनाएं

राष्ट्रीय खबर

रांचीः ईडी की कार्रवाई को अब गति मिलने लगा है। यह तो मुख्यमंत्री कार्यालय के पीपीएस के यहां हुई छापामारी से ही स्पष्ट होने लगा था। औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद भी यह चर्चा फैल गयी थी कि ईडी ने उक्त अधिकारी के मोबाइल के आंकड़ों को संग्रहित कर लिया है।

चर्चा है कि इस मोबाइल में जो कुछ सूचनाएं दर्ज थी, उसके आधार पर अनेक लोगों की पहचान हो गयी है। दूसरी तरफ बरियातू इलाके में काम करने वाले एक बिल्डर की भनक भी शायद पहले से जारी रेड के दौरान मिल गयी थी। इसी वजह से प्रवर्तन निदेशालय के अपने कार्रवाई की गति को तेज कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रांची में चार और जमशेदपुर में दो जगहों पर ईडी की छापेमारी हुई है। यह भी  जमीन घोटाले से जुड़े हुए मामले हैं। राजधानी रांची में गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों के ठिकानों पर ईडी ने आज छापेमारी की। मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है।

यह छापेमारी मोरहाबादी, अशोक नगर, बुटी मोड़, खेलगांव और लालपुर के बैंक कॉलोनी में प्रियरंजन सहाय के आवास में छापेमारी चल रही है। रांची अलावा जमशेदपुर के जुगसलाई गौशाला और बिष्टपुर के दो घरों में छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी सुबह से ही चल रही है।

बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है, वे जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं। खेलगांव में जिसके यहां छापेमारी की जा रही है, उसका नाम शेखर कुशवाहा है। यह भी जमीन कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। छवि रंजन के करीबियों के यहां भी छापेमारी जमशेदपुर में भी ईडी दो जगहों पर छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में जिनके यहां छापेमारी की जा रही है, वे आइएएस छवि रंजन के बेहद करीबी हैं। जमशेदपुर में जुगसलाई गौशाला के समीप स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी श्याम सिंह, बिष्टपुर के ठेकेदार बेगुनिया टावर निवासी रवि सिंह भाटिया के यहां ईडी छापा मार रही है। इनके यहां जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

आज की छापामारी में बड़ा नाम विपिन सिंह का है। ईडी की टीम काफी समय से उनपर नजर रख रही थी। बताया गया है कि उनकी ट्रैकिंग नोएडा से ही हो रही थी पर शायद इसकी भनक विपिन सिंह को लग गयी और रांची आवास से परिवार के साथ वे निकल गए। ईडी जब उनके फ्लैट संख्या 402 पहुंची तो वहां किसी को नहीं पाया।

इसके बाद फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया और आवास को सील कर दिया। ईडी सूत्रों के अनुसार सेना की जमीन गलत तरीके से बेचे जाने के गोरखधंधे में पूछताछ के क्रम में शहर के कई इलाके से लगभग 22 लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की लिखित शिकायत ईडी से की थी। तब ईडी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की।

इसी क्रम में आज सुबह से ईडी कार्रवाई कर रही है। ईडी की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ा को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि कांट्रेक्टर विपिन सिंह और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। साथ ही खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित गाड़ी गांव में भी जमीन ब्रोकर शेखर कुशवाहा के घर पर ईडी ने दबिश दी है।

रांची में आयकर की छापामारी ग्यारह ठिकानों पर

रांचीः राजधानी में आईटी की एक साथ छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार रांची के तीन जगहों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। यह छापेमारी हिनू क्षेत्र में चल रही है। मणिकरण पावर लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी है।

जानकारी के मुताबिक सुमित सिंह कलसी के आवास, कार्यालय और स्प्रिंगडेल स्कूल में आईटी ने दबिश दी है। 20 से 25 की संख्या में विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल किसी के भी अंदर जाने और अंदर से बाहर आने की इजाजत नहीं है। फिलहाल सुमित कलसी के आवास, ऑफिस एवं स्कूल को खंगाला जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.