हजारीबागः शुक्रवार को बड़ा अखाड़ा में सुबह से ही रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष के रूप में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ताक़त लगा रहे थे । चुनाव समिति के नेतृत्व में चुनाव की प्रक्रिया शुरू करवाई गई । जिसमे पत्रकार कुणाल यादव विजयी हुए । रामनवमी महासमिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न ।
इस वर्ष रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष के रूप में कुणाल यादव चुने गए हैं। कुणाल यादव पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और लंबे वर्षों से सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहे हैं। कुणाल यादव के विजयी होते ही चाहने वालों द्वारा बधाई एवं आशीर्वाद देने वालों का तांता लग गया।
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष के रूप में लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिसके बाद मतदान का सहारा लिया गया। मतदान के दौरान लोगों के पास तीन विकल्प थे जिसमें कुणाल यादव, पवन गुप्ता एवं मनीष कुमार शामिल हैं। मतदान का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा – कुणाल यादव (96 वोट-विजयी), पवन गुप्ता (61 वोट) एवं मनीष कुमार (56 वोट)।
सदर विधायक ने जीत पर दी बधाई
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कुणाल यादव को बधाई दी। विधायक मनीष जायसवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की कुणाल यादव के नेतृत्व में 2023 का रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक संपन्न होगा।
प्रभु श्री राम की कृपा है मेरे ऊपर कुणाल यादव
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने पर पत्रकार कुणाल यादव ने कहा की जिस तरह राम भक्तों ने मुझ पर भरोसा जताया है । इनके भरोसे पे खड़ा रहूँगा ,आगे उन्होंने कहा कि धर्म में जीत और हार नहीं होती है प्रभु श्री राम की कृपा है मेरे ऊपर उन्होंने मुझे रामनवमी महोत्सव बनाने का दायित्व सोफा है ।
यह दायित्व मैं उनके आशीर्वाद स्वरूप गहन कर रहा हूं ।हम सभी भाइयों ने मिलकर धर्म कार्य के लिए सभी ने अपना प्रयास किया प्रभु श्री राम की कृपा इस वर्ष मेरे पे रही यह इनकी कामना थी । रामनवमी जनमवस्त्यों शांति अमन भाईचारा के साथ बीते अंत में अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा श्रीराम का आशीर्वाद सभी राम भक्तों पे इस वर्ष राम नवमी महोत्सव धूमधाम से बनेगा ।