मौसमयूएसए

भीषण बर्फीले तूफान से तापमान शून्य से 78 डिग्री नीचे

अमेरिका के कुछ इलाकों में अचानक से मौसम ने फिर ली करवट

मैसाच्युट्सः शनिवार की शाम यहां आये बर्फीले तूफान से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि एक बहुत बड़े इलाके में जनजीवन अचानक से बाधित हो गया। अमेरिका के उत्तर पूर्वी इलाके में आये इस बर्फीले तूफान का असर कनाडा और यूरोप के कुछ इलाकों तक जा पहुंचा है।

अजीब स्थिति यह है कि तेज हवा के बीच बर्फवार की वजह से न्यू हैंपशायर के इलाके में अवस्थित माउंट वाशिंगटन का न्यूनतम तापमान शून्य से 108 डिग्री नीचे चला गया। इस तापमान को पूरे अमेरिका में सबसे निम्न तापमान का नया रिकार्ड माना जा रहा है। वहां पर स्थापित बेधशाला में अधिकतम तापमान भी शून्य से 37 डिग्री नीचे दर्ज पाया गया है। इस दौरान वहां एक सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलती रही।

इससे तापमान और तेजी से नीचे गिरता ही चला गया। इसी दौरान साउथविक के इलाके में अचानक एक पेड़ के गिरने से एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया। इसी तूफान का असर बोस्टन तक के इलाके में जा पहुंचा है। वहां शून्य से दस डिग्री नीचे का तापमान होने की वजह से स्कूल बंद कर दिये गये और लोगों को घरों के भीतर ही रहने की हिदायत दी गयी।

बोस्टन में इससे पहले न्यूनतम तापमान का रिकार्ड एक सौ साल से पहले का शून्य से 23 डिग्री नीचे का दर्ज था। इस बर्फीले तूफान का असर प्रोविडेंस, रोडे आइसलैंड जैसे इलाकों तक पहुंचा। इसी वजह से इसे वैज्ञानिक परिभाषा में स्नो बर्स्ट का नाम दिया गया है। अमेरिका में हाल के दिनों में कई बार ऐसे बर्फीले तूफान आ चुके हैं।

अचानक तापमान गिरने से कई स्थानों पर लोगों ने भूकंप जैसा झटका महसूस किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि यह भूकंप नहीं है। दरअसल अचानक तापमान गिरने से जब जमीन अचानक से सिकुड़ती है तो उसमें दरार पैदा हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में जमीन थरथराती है, जिससे लोगों को भूकंप आने जैसा एहसास होता है। इस बार अनेक स्थानों पर लोगों ने इसे भी महसूस किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button