Breaking News in Hindi

पालतू कुत्ते की फायरिंग में मारा गया उसका ही मालिक

कैंनकासः यहां का एक युवक अपने ही पालतू कुत्ते की फायरिंग का शिकार हुआ और अंततः उसकी मौत हो गयी। रविवार को अपनी गाड़ी मे वह शिकार करने निकला था। पता चला है कि छुट्टी के दिन में तीस वर्षीय यह युवक हमेशा ही ऐसे शिकार पर निकल जाया करता था। इस बार किस्मत दगा दे गयी।

स्थानीय समाचार पत्रों में इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। वैसे समझा जाता है कि अपने किस्म की यह शायद पहली घटना है जिसमें किसी प्राणी के द्वारा की गयी फायरिंग में किसी इंसान की मौत हुई है। खास कर पालतू कुत्ता द्वारा इस किस्म के जानलेवा गोली चालन की कोई पूर्व सूचना उपलब्ध नहीं है।

बताया गया है कि शिकार के लिए निकलते वक्त युवक ने अपनी गाड़ी में सारे सामान और अपने पालतू कुत्ता को रख लिया था। गाड़ी की पिछली सीट पर हर बार की तरह उसकी पालतू कुत्ता भी था। कुत्ते के बगल में बंदूक तथा शिकार संबंधी दूसरे उपकरण रखे हुए थे। जो उस युवक को जानते थे, उनके मुताबिक युवक हर बार अपने पालतू कुत्ते को अपन साथ ही इसी तरह ले जाया करता था।

अब आस पास के लोगों को पता होता था कि इस किस्म से बाहर जाने के मौके पर वह कुत्ता भी बहुत प्रसन्न रहा करता था। लोगों ने देखा है कि गाड़ी पर सवार होने के पहले कुत्ता अपने मालिक के चारों तरफ चक्कर काटता रहता था ताकि मालिक उसे गाड़ी पर चढ़ने की अनुमति दे। शिकार पूरा होने के बाद भी दोनों इसी तरीके से घर लौट आते थे।

इस बार ऐसे ही शिकार में निकलने के दौरान अचानक गोली चलने से उस युवका की मौत हो गयी। अनुमान है कि अपने बगल में रखी बंदूक पर किसी कारण कुत्ते का पैर पड़ गया  होगा। इस वजह से फायरिंग हुई और गोली सीधे युवक के सीने के चीरता हुई निकल गयी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी।

वैसे बंदूक पर कुत्ते के पंजों के निशान हैं अथवा नहीं उसकी भी जांच की जा रही है। इस बीच कुत्ता खुद भी इस घटना से सदमे में है। उसे एहतियात के तौर पर कुत्ते की देखभाल करने वाले पशु केंद्र में भेज दिया गया है। लेकिन वहां भी वह अब तक सदमे की स्थिति से नहीं उबर पाया है और अलग थलग गुमशुम बैठा रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.