रांचीः परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का के नाम अंडामन द्वीप समूह में एक द्वीप का नामकरण परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम कर प्रधानमंत्री ने बिहार और झारखंड को सम्मानित किया है।यह बात अलग है कि ये सब निर्णय लेने में कुछेक कतिपय कारणों से देर हो जाती है।
लेकिन एक द्वीप का नाम परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम से कर देना गौरव करने की बात है। उक्त बातें परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी और पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कही है। रतन तिर्की ने यह भी बताया कि त्रिपुरा सरकार ने त्रिपुरा में एक रेलवे स्टेशन,एक पार्क और एक मार्गं का नामकरण भी परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम से कर दिया है जो सराहनीय कदम है।
पूर्व सदस्य टीएसी ने माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि हमने पिछले साल रांची रेलवे स्टेशन का नामकरण परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम से करने का आग्रह भरा पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय, रेलवे मंत्रालय, रक्षा मंत्री और गृहमंत्री से किया था।
उसपर भी पहल करने की आवश्यकता है। रतन तिर्की ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा मेरे द्वारा परमवीर की अस्थि अवशेष लाये आठ साल हो गए और परमवीर की पत्नी बलमदीना एक्का भी समाधिस्थल बनाने की मांग करते करते चल बसी।इसलिये अब भब्य समाधिस्थल जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए।