झारखंडराजनीति

दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में नरेंद्र मोदी का समर्थन

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का संकल्प पारित

रांचीः हेमंत हटाओ,झारखंड बचाओ के संकल्प के साथ भाजपा की देवघर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश दीपक प्रकाश ने सभी कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति के लिए सभी को साधुवाद दिया और कहा कि कार्यकर्ताओ के बदौलत ही भाजपा हर कार्यक्रम को सफल बनाती है।

उन्होंने कार्यकर्ताओ को लक्ष्य देते हुए कहा कि 14 महीने बचे है और हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम राज्य के सभी 14 लोक सभा सीट को जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौगात दें और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाये। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से आग्रह करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य बड़ी है ,हम देश सेवा के लिए काम कर रहे हैं अतःआप सभी पार्टी के लिए समय जरूर दे,प्रवास के कार्यक्रम को जरूर सफल बनायें तथा संगठन को मजबूत बनाने में अपनी योगदान जरूर दें।

कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने राज्य सरकार की नाकामियों, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और हमारी भूमिका विषय पर बोलते हुए राज्य सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि झामुमो सरकार बनाने के पहले एवम बाद में भी अपने द्वारा किये गये वादों को पूरा नही कर पायी है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार ने सदन में घोषणा की थी कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देने, बेरोजगारों को 5 हज़ार और 7 हज़ार बेरोजगारी भत्ता देने,2 लाख किसानों की लोन माफ,मुफ्त में बिजली, प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में अलग से एक कमरा देने का वादा,25 करोड़ तक का टेंडर स्थानीय लोगों को देने का वादा,गरीबो को पेट्रोल में 250 रुपये तक कि अनुदान,धान की क्रय समर्थन मूल्य 2300 से लेकर 2700 तक करने का वादा की थी उसे पूरा करने में फेल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।राज्य में उग्रवादी घटना में बढ़ोतरी हुई है,राज्य में हत्या,दुष्कर्म,लूट और हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवम सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के क्षितिज पर एक सितारा के रूप में चमक रहा है विषय पर बोलते हुए प्रदेश के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गरीबों के प्रति समर्पण भाव से काम करने के कारण आज भारत को दुनिया की सबसे पॉवरफुल जी 20 की अध्यक्षता मिली।

बैठक के चौथे सत्र में झारखंड प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने दायित्व का बोध विषय पर बोलते हुए कहा कि भाजपा की कार्य पद्धति अन्य दलों से भिन्न है। इसका का नतीजा है कि आज भाजपा सबसे बड़ा दल है जिसे 10 करोड़ से लेकर आज 23 करोड़ वोट मिलते है। सहयोगी दलों के वोट को अगर जोड़े तो यह 28 करोड़ तक जाता है। हम लोगो को तोड़ने में नही बल्कि जोड़ने में विश्वास करते है। इस काम को प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button