Breaking News in Hindi

अमेरिका के बर्फीले तूफान में जमकर मर गया था भारतीय परिवार

  • मानव तस्करी गिरोह का खुलासा हो गया

  • कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजते हैं लोगों को

  • पैदल जाते हुए बर्फीले तूफान में फंस गये थे चारों

राष्ट्रीय खबर

अहमदाबादः गुजरात पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इनलोगों ने तीन भारतीयों को गलत तरीके से अमेरिका भेजा था। हाल ही में वहां भीषण बर्फीले तूफान में एक ही परिवार के चार लोग फंस गये थे और जबर्दस्त ठंड में जमकर मर गये थे।

वहां से  मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु की थी। अब पता चला है कि इस सिलसिले में जिनलोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम क्रमशः योगेश पटेल, भावेश पटेल और दशरथ चौधरी है। इन तीनो पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है क्योंकि अमेरिकी में तीन भारतीयों की मौत के लिए इन तीनों को ही जिम्मेदार माना गया है।

साथ ही स्थानीय पुलिस ने इन तीनों पर मानव तस्करी का भी मामला दर्ज किया है। मामला पकड़ मे आने के बाद पुलिस को पहली बार इस बात की जानकारी मिली है कि यह गिरोह लोगों को कनाडा के रास्ते से अवैध तरीके से अमेरिका भेजता था। वैसे मामले की सूचना अमेरिकी पुलिस द्वारा भेजे जाने के बाद इसी गिरोह द्वारा अवैध तरीके से भेजे गये ग्यारह लोगों का पता चला है।

जो लोग अमेरिका के बर्फीले तूफान  में जमकर मर गये, उनके बारे में अमेरिकी पुलिस ने जानकारी दी थी कि इस गिरोह के चंगुल में फंसने की वजह से वे पैदल ही जा रहे थे। मानव तस्करों ने इन सारे लोगों को पहले टोरंटो भेजा था। वहां से उन्हें वेंकूवर ले जाया गया था।

दल के साथ गये गिरोह के एजेंट ने इनलोगों को विनीपेग में छोड़ दिया था, जो मानिटोबा प्रांत का हिस्सा है। वहां से लोगों को अपने तरीके से सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश करने का कहकर एजेंट गायब हो गया था। ग्यारह लोगों की यह टीम एक साथ ही चल रही थी लेकिन बर्फीले तूफान के दौरान यह परिवार अन्य लोगों से अलग हो गया था। उनकी मौत एमरसन शहर के करीब हुई थी।

जो लोग इस हादसे में मार गये थे, उनकी पहचान भी सामने आ गयी है। ये लोग जगदीश पटेल, उसकी पत्नी तथा उनके बच्चे थे। दोनों बच्चों की उम्र क्रमशः ग्यारह और तीन साल थी। सभी की मौत अत्यधिक ठंड की वजह से हुई थी। अब इस मानव तस्करी के सिलसिले में दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.