Breaking News in Hindi

पूरी तरह लोकसभा चुनाव की तैयारियां में जुट जाना चाहती है पार्टी

  • जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाये जाने की चर्चा

  • दो दिवसीय बैठक में चुनाव पर चर्चा होगी

  • रोड शो के जरिए मोदी का शक्ति प्रदर्शन

राष्ट्रीय खबर

नयी दिल्ली: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को यहां शुरू होने जा रही दो दिवसीय बैठक में पार्टी इस वर्ष होने वाले नौ राज्यों के विधानसभा चुनावों और अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के एजेंडे पर चर्चा होने तथा पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को आम चुनावों तक के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह 16 जनवरी को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चलेगी जिसमें अगले दो दिनों के पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी और राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उसके बाद अपराह्न चार बजे दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर में कार्यकारिणी की बैठक पार्टी अध्यक्ष श्री नड्डा के अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ शुरू होगी। इसके ठीक पहले अपराह्न तीन बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेशन सेन्टर तक करीब आधा किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। इस दौरान दिल्ली के हजारों लोग सड़क पर श्री मोदी का अभिनंदन करेंगे।

कार्यकरिणी की बैठक शुरू होने के साथ सबसे पहले गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की सबसे बड़ी जीत के लिए औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी का संगठन की ओर से स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा। इसके लिए एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा।

इसके अलावा भारत को विश्व के आर्थिक रूप से शक्तिशाली 20 देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार बैठक में वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और गुजरात में पार्टी की जीत के मुद्दों एवं वजहों पर विस्तार से चर्चा होने के साथ ही उस एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा इस साल नौ राज्यों -मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावों तथा अगले वर्ष आम चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

श्री नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल 20 जनवरी को पूरा हो रहा है। समझा जाता है कि श्री नड्डा के कार्यकाल को अगले लोकसभा चुनावों तक विस्तार देने का फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक संगठन के चुनाव न होने के कारण उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा जा सकता है।

बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों के अलावा जी-20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों और उनमें पार्टी के सांसदों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को अपराह्न चार बजे के आसपास समापन सत्र में श्री मोदी का संबोधन होगा और पार्टी को उनके भाषण में चुनाव का रोडमैप मिल जाएगा। भाजपा किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने वाली है, श्री मोदी के भाषण में उसका अंदाजा लग जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.