पटनाः बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन के अंदर एक बाघ को देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि किसी ट्रेन की बॉगी के अंदर बैठे किसी यात्री ने यह वीडियो रिकार्ड किया है क्योंकि रिकार्डिंग के वक्त किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा भी वीडियो रिकार्डिंग का दृश्य इसमें कैद हुआ है।
देखें वह वीडियो
वैसे वीडियो में आ रही आवाज से पहले यह लोग उसे लेपर्ड समझते हैं पर बाद में उनका भ्रम टूटता है कि यह दरअसल रॉयल बंगाल टाईगर है। पटरी की दूसरी तरफ से प्लेटफॉर्म के किनारे से काफी दूर तक चलता हुआ यह बाघ वीडियो में रिकार्ड हुआ है। इस बीच दूर से किसी ने टार्च जलाकर भी इस बाघ को देखने की कोशिश की, जो इस वीडियो में रिकार्ड हो गया है। वैसे इस वीडियो की सत्यता अथवा उसके झाझा स्टेशन का वीडियो होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।