Breaking News in Hindi

एसटीएफ टीम ने आठ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

  • सात देसी पिस्टल और अर्धनिर्मित दस पिस्टल बरामद

  • बगड़ा गांव निवासी दिलीप भगत के घर पर छापामारी

  • गुप्त सूचना के आधार पर बगहा जिला में कार्रवाई

दीपक नौरंगी

भागलपुरः बिहार में इन दिनों एसटीएफ की टीम ने महोना ठाकुर गैंग के चार सदस्य को गुजरात के सूरत जिला से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की थी उसके बाद लगातार हाल फिलहाल के वर्षों से एसटीएफ की टीम बिहार कई जिलों में बेहतर कार्य करती दिख रही है।

सोमवार के दिन बिहार के एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिले के अंतर्गत थाना मशरक के बगड़ा गांव निवासी दिलीप भगत प्रेशर बलदेव भगत साकिन बगड़ा थाना मशरक स्थित उनके घर पर छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें कुल आठ हथियार तस्कर को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

गिरफ्तार हथियार तस्कर में मोहम्मद कमरुद्दीन पिता समीउल्लाह साकिन मिर्जापुर, वर्धा, थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर, दूसरा मोहम्मद समीर तीसरा मोहम्मद शौकत चौथा मोहम्मद शोएब यह सब एक ही जगह के रहने वाले हैं पांचवा विकास शर्मा छेह प्रिंस कुमार सात कुंदन कुमार और दिलीप भगत जिला सारण के रहने वाले हैं।

सात देसी पिस्टल और अर्धनिर्मित दस पिस्टल सहित हथियार बनाने की मशीन और अन्य उपकरण एसटीएफ की टीम ने बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया हाल के वर्षों में एसटीएफ की टीम ने कई इनामी और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है

जिसमें बड़ी संख्या में हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है अब एसटीएफ की टीम कटिहार के महोना ठाकुर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर ली है लेकिन मोहना ठाकुर भी एसटीएफ टीम के निशाने पर है अब अगली गिरफ्तारी कटिहार के कुख्यात अपराधी महोना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर की हो सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.