गुड न्यूजरांचीलाइफ स्टाइल

साल के पहले दिन पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़

बीती रात राजधानी में चारों तरफ थी चौकस गश्ती की व्यवस्था

  • मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की भीड़

  • पार्कों और पिकनिक स्पॉटों पर जुटे लोग

  • बड़ा तालाब के किनारे प्रवासी पक्षी देखते रहे

राष्ट्रीय खबर

रांची: साल 2023 का स्वागत लोगों ने उत्सव के माहौल में ही किया। इस दौरान आस पास के पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ के अलावा भी लोग शहर के पार्कों और पर्यटन स्थलों पर नजर आये। इस लिहाज से शहर में आम दिनों के मुकाबले यातायात बहुत कम होने के बाद भी ऐसे स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ रही। वैसे शाम के वक्त कोहरा छाने की वजह से इन स्थानों की भीड़ समय से पहले ही कम हो गयी और सपरिवार आये लोग अपने अपने घरों को लौट गये।

वैसे इस दौरान जिन्हें दूर कहीं जाने का मौका नहीं मिला, वे बड़ा तालाब के चारों तरफ बने रेलिंग के सहारे नये  साल का आनंद उठाते नजर आये। इस साल भी बड़ा तालाब में प्रवासी पक्षियों की भारी भीड़ है। इन पक्षियों का यहां पिछले तीन साल से आने का सिलसिला तेज हुआ है। स्थानीग लोगों द्वारा उनसे छेड़खानी नहीं किये जाने की वजह से उनकी तादाद अब बढ़ने लगी है। गर्मी का मौसम प्रारंभ होते ही वे यहां से लौट जाते हैं। आज भी सुबह से शाम तक बड़ा तालाब में लोग इन्हीं पक्षियों को देखकर नये साल का जश्न मनाते नजर आये।

वैसे इस नये साल के आगमन के मौके पर राजधानी के मंदिरों में भक्तों का सुबह से ही पहुंचना जारी हो गया था। जैसे-जैसे सूर्य का तापमान चढ़ रहा था। वैसे- वैसे भक्तों की भीड़ बढ़ रही थी। इस क्रम में राजधानी के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सुबह 3.30 बजे मंदिर के पुजारी संत कबीर दास की ओर से पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना की गयी। इसके बाद सुबह 4 बजे मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोले गए।

मंदिर खुलते ही पूरा मंदिर परिसर हर-हा महादेव पहाड़ी बाबा के जयकारों से गुंज उठा था। इस मौके पर जहां पर भक्तों की लंबी कतार बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना करने के लिए लगी थी। दोपहर में मंदिर की साफ-सफाई कर बाबा आरती की गई इसके बाद लगातार भक्तों का सिलसिला जारी था। इसी तरह शहर के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु वर्ष के पहले दिन पूजा करते नजर आये।

नव वर्ष के मौके पर शहर के हरमू राजपथ किशोरगंज चौक स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, रातू रोड मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर, आर्यपुरी शिवपंच मंदिर, महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, सांई मंदिर, तपोवन मंदिर, चुटिया श्री राम मंदिर, सुधेश्वर धाम मंदिर, काली मंदिर, मेन रोड संकट मोचन मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कचहरी रोड स्थित काली मंदिर, शिव मंदिर, प्राचीन दुर्गा बाड़ी के अलावा कई अन्य मंदिरों में भक्तों ने नव वर्ष के मौके पर भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

राजधानी के रॉक गार्डन, नक्षत्र वन, सिदो – कान्हू पार्क, दादा-दादी पार्क, संकल्प वाटिका सहित अन्य जगहों पर काफी रौनक रही। सुबह से लोग पिकनिक मनाने व घुमने के इन जगहों पर पहुंच गये थे।

वैसे कल रात नये साल की पार्टी के मद्देनजर पुलिस ने प्रमुख चौक चौराहों पर जांच की कड़ी व्यवस्था की थी। कई स्थानों पर खास तौर पर बैरिकेडिंग की गयी थी। जिसका मकसद शराब के नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना भी था। शहर के होटलों और सभी बड़े क्लबों में तीन साल में पहली बार नये साल का जश्न खुलकर मनाया गया। इन तमाम आयोजन स्थलों के आस पास भी भीड़ एकत्रित होने तक पुलिस की कड़ी निगाह बनी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button