बिहारमुख्य समाचार

आलोक राज बने राज्य निगरानी के नये डीजी

बिहार पुलिस के शीर्ष पर कई बड़े फेरबदल किये गये, आरएस भट्टी की नई टीम

  • प्रीता वर्मा को मिला ट्रेनिंग डीजी का प्रभार

  • भागलपुर एसएसपी बाबूराम बने बेगूसराय डीआईजी

  • भागलपुर नए एसएसपी आनंद कुमार बने

दीपक नौरंगी

पटनाः बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति में बेहतर सुधार लाने के लिए बिहार के नए डीजीपी आर एस भट्टी के द्वारा भेजी गई लिस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सहमति जता दी है और नए डीजीपी के द्वारा बनाई गई लिस्ट के आधार पर बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए आर एस भट्टी ने अपनी एक नई टीम तैयार की है।

बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. लगातार पुलिस महकमे में चर्चाएं थी कि बिहार का नया डीजीपी आलोक राज बनेंगे क्योंकि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है लेकिन सरकार ने आर एस भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बना दिया था इसलिए लगातार आलोक राज ट्रेनिंग के डीजी बने हुए थे और ट्रेनिंग डीजी बिहार के डीजीपी के अधीनस्थ होता है लगातार राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा था। जैसे ही नए डीजीपी के नाम की अधिसूचना जारी हुई उसी समय आलोक राज को भी उनके स्थान से बदल देना था लेकिन राज्य सरकार ने शनिवार को दोपहर में अधिसूचना जारी कर दी।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी प्रीता बर्मा को ट्रेनिंग का नया डीजी बनाया गया है वही सुनील कुमार झा को वायरलेस एडीजी के पद पर पोस्टिंग की गई है केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सुधांशु कुमार को ट्रैफिक एडीजी बनाया गया है अमृतराज को मद्य निषेध में ही एडीजी बनाया गया है एमआर नायक बीएमपी के एडीजी बनाए गए केएस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग विशेष शाखा में बनाया गया है  क्षत्रनील सिंह को मगध का आईजी बनाया गया पी कन्नन को अपराध अनुसंधान विभाग का आईजी बनाया गया राजेश त्रिपाठी को पटना रेल का आईजी बनाया गया नवल किशोर सिंह को आधुनिक करण का आईजी बनाया गया राजीव रंजन को नागरिक सुरक्षा का आईजी बनाया गया दलजीत सिंह को डीआईजी अपराध अनुसंधान विभाग में बनाया गया सत्यवीर सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता में डीआईजी बनाया गया नवीन चंद्र झा को शाहाबाद का डीआईजी बनाया गया बाबू राम को बेगूसराय का नया डीआईजी बनाया गया जय कांत को डीआईजी विशेष शस्त्र पटना मनाया गया गया सीनियर एसपी हरप्रीत कौर को विशेष शाखा का डीआईजी बनाया गया मोहम्मद अब्दुल्लाह को डीआईजी अकादमी राजगीर बनाया गया विनोद कुमार दो को डीआईजी होमगार्ड बनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button