राष्ट्रीय खबर
कोलकाताः अपनी मां के निधन की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नहीं आये। उन्होंने ऑनलाइन इस वंदे भारत एक्सप्रेस का उदघाटन किया। इस बीच उन्हें भेंट देने के लिए तैयार करायी गयी मिठाई हुगली के रिसड़ा के एक दुकान पर पड़ी रह गयी। इस खास मिठाई का ऑर्डर भाजपा नेताओं ने दिया था। योजना थी कि यह मिठाई नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएगी।
दूसरी तरफ उदघाटन के मौके पर जयश्री राम के नारे से नाराज ममता बनर्जी से मंच पर नहीं आने से वहां मौजूद दूसरे केंद्रीय नेता और राज्यपाल भी असहज हो गये थे। समारोह स्थल पर ममता बनर्जी के आते ही भाजपा समर्थकों ने जयश्री राम का नारा लगाया था। जिस पर ममता ने पूछ लिया था कि यह भाजपा का कार्यक्रम है अथवा सरकार का। उसके बाद उन्होंने वहां बने मंच पर जाने से इंकार कर दिया और नीचे अफसरों के लिए लगी कुर्सियों पर ही बैठ गयी।
उन्होंने मोदी के संबोधन के बाद नीचे से ही भाषण भी दिया था, जिसे भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने देखकर दूसरों से इसका कारण जानना चाहा था। इसलिए उनके तेवरों को भांपते हुए स्थानीय भाजपा नेताओं ने दूसरे नेताओं को भी यह मिठाई देने की बात तक नहीं की।
वैसे रिसड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के नही आने की सूचना मिलते ही वहां के स्थानीय नेताओं ने दुकान से मिठाई नहीं लेने की सूचना दे दी थी। इस बीच दुकानदार ने करीब दो किलो वजन की इस मिठाई को तैयार करा लिया था। खास कारीगरों की मदद से खीर की इस मिठाई को उसी वंदे भारत एक्सप्रेस के जैसा ही बनाया गया था। अब मिठाई को दुकान के शो केस में सजाकर रखा गया है।
दुकान मालिक तथा उसे बनाने वाले कारीगर यह जानकर दुखी हैं कि प्रधानमंत्री तक यह मिठाई नहीं पहुंच पायी। लेकिन वह जानते हैं कि मां के निधन के बाद श्री मोदी का आना संभव नहीं था। दुकान के मालिक अमिताभ मोदक ने कहा कि इस मौके पर आम ग्राहकों के लिए छोटे आकार के इसी ट्रेन की दूसरी मिठाई भी बनायी गयी है। अब लोग दुकान पर उसी बड़े आकार की मिठाई को शो केस में देखकर उसके छोटे आकार की मिठाई खरीद रहे हैं।
पता चला है कि दुरंतो एक्सप्रेस चालू करने के वक्त उस समय की रेलमंत्री ममता बनर्जी को भी इसी दुकान से दुरंतो एक्सप्रेस की तरह की मिठाई भेंट की गयी थी।