राष्ट्रीय खबर
ढाकाः अदालत परिसर से सजा ए मौत प्राप्त दो आतंकवादियों को ले भागने की घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता ने मेंहदी हसम आमी को पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक जब दोनों आतंकवादियों को पुलिस की हिरासत से छीना गया था तो यह व्यक्ति उस घटना में शामिल था। सिलेट के इलाके में रहने वाला यह व्यक्ति भी अंसार अल इस्लाम नामक आतंकी संगठन का सदस्य है।
बता दें कि रविवार के दिन ढाका के लोअर कोर्ट में दो आतंकवादी को अपने साथ ले भागे थे। इस घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल पर आये अपराधियों ने पुलिस वालों की आंखों में मिर्च पाउडर का स्प्रे इस्तेमाल किया था। देख नहीं पाने के बाद पुलिस वालों के साथ मार पीट भी की गयी थी।
हत्या के मामले में मौत की सजा पाये दोनों आतंकवादियों को यह गिरोह ले भागा था। अब पुलिस का मानना है कि इन आतंकवादियों को छुड़ा लेने की साजिश काफी पहले ही बनायी गयी थी। इस साजिश का मास्टर माइंड खुद घटनास्थल पर नहीं था। इनमें से अधिकांश की पहचान का काम पूरा कर लिया गया है।
इस मामले में कुल बीस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने फरार दोनों आतंकवादियों के बारे में सीमा पुलिस को भी सतर्क किया है ताकि वे सीमा पार कर भारत में प्रवेश नहीं कर सकें। दूसरी तरफ कई अन्य ठिकानों की नजरदारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस कांड में शामिल लोगों की पहचान भी सीसीटीवी फुटेज देखकर कर ली गयी है।
इसलिए अधिक दिनों तक यह सभी अपराधी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पायेंगे। साथ ही देश में इस तरीके से दोबारा आतंकवादी संगठनों के सक्रिय होने के मामले में भी उच्च स्तर पर सतर्कता के आदेश जारी कर दिये गये हैं।