Breaking News in Hindi

ममता बनर्जी ने लोगों को अंडा चॉप बनाकर खिलाया

  • बिरसा जयंती के समारोह में गयी थी

  • दुकानदार से चाय की मांग की थी

  • खुद ही बनाकर लोगों को देती गयी

राष्ट्रीय खबर

कोलकाताः बिरसा मुंडा जयंती पर झारग्राम पहुंची मुख्यमंत्री ने फिर सभी को हैरान कर दिया। वह अक्सर ही ऐसे लीक से हटकर काम करते हुए स्थानीय लोगों के साथ घुल मिल जाती हैं। इस बार बिरसा जयंती के कार्यक्रम से निकलने के बाद अचानक वह सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान पर रूक गयी।

दुकानदार से उन्होंने चाय की मांग की। मुख्यमंत्री के वहां रूक जाने से उनके साथ चल रहा काफिला भी रूक गया। दूसरी तरफ सड़क से गुजरते लोग भी उत्सुकतावश वहां एकत्रित हो गये। उस चाय की दुकान पर दुकानदार लोगों को अंडा चॉप भी खिला रहा था। इसे देखकर अचानक मुख्यमंत्री ने खुद ही इसे बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। वह चूल्हे के पास पहुंची और दुकानदार की मदद करने के लिए चॉप बनाने में जुट गयी।

इसे क्लिक कर देखिये ममता बनर्जी के चॉप बनाने का वीडियो

मुख्यमंत्री ने लोगों से इसे खाने का अनुरोध भी किया। अपने साथ चल रहे लोगों को उन्होंने खुद ही यह बनाकर दिया। उसके बाद तो मुख्यमंत्री के द्वारा तेल मे तले गये इस चॉप को खाने की होड़ मच गयी। मजेदार बात यह है कि इस एवज में दुकानदार की अच्छी खासी कमाई भी हो गयी। इस छोटी सी झोपड़ी जैसे दुकान का मालिक इस घटना से खुश है।

दुकान के मालिक बुद्धदेव महतो ने कहा कि अचानक साइरन वाली गाड़ी रूकने से वह समझ गया था कि कोई बड़ा आदमी आया है। लेकिन अंदर से ममता बनर्जी को निकलते देख वह पहचान गया था। उनके मुताबिक दीदी ने सीधे आकर चाय की मांग की और मैं उनके लिए चाय बनाने में जुट गया। उस वक्त दुकान की कड़ाही पर चॉप तला जा रहा था।

यह देखकर दीदी ने खुद ही कडछी पकड़ी और चॉप तलना प्रारंभ कर दिया। अपने साथ चल रहे लोगों को खुद मुख्यमंत्री ने ही यह तैयार कर खिलाया। तब तक दुकान मे भारी भीड़ लग चुकी थी। उनके चाय पीने तक दुकान में करीब एक सौ चॉप लोग खऱीद ले गये। उसके अलावा मुख्यमंत्री के साथ चल रहे लोगों का बिल भी जिलाधिकारी ने चुका दिया। वैसे ममता बनर्जी का यह कोई नया काम नहीं है। वह कभी भी दौरे पर जाते वक्त किसी चाय की दुकान पर रूक कर चाय पी लेती हैं। इसके पहले भी वह चाय, मोमो, आलू पॉप, सब्जी बनाती हुई पायी गयी हैं।

अब इस घटना के दो दिन बाद यह दुकान प्रसिद्ध हो चुकी है। इस रास्ते से गुजरने वाले गाड़ी सवार यहां रूककर चाय या नाश्ता कर रहे हैं और इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि इसी झोपड़ीनूमा दुकान पर ममता बनर्जी ने चॉप बनाकर लोगों को खिलाया था।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।