-
जहाज को सिडनी बंदरगाह पर रोका गया है
-
स्वास्थ्य कर्मचारी वहीं पर ईलाज कर रहे हैं
-
यहां की सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया
सिडनीः पैसे वालों की सफर के काम आने वाले एक क्रूज यानी पानी के जहाज में कोरोना संक्रमण फैलने की सूचना है। पता चला है कि इस जहाज पर सवार आठ सौ लोगों में फिर से कोविड संक्रमण पाया गया है। यह संक्रमण की अत्यधिक सीमा है। जिस कारण इस जहाज पर सवार लोगों के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इसका मकसद ऑस्ट्रेलिया को फिर से कोरोना के संक्रमण से बचाना है।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए जनता को भी आश्वस्त किया है कि सरकार बचाव के हर संभव उपाय कर रहे हैं। अभी इस पानी के जहाज को सिडनी के बंदरगाह पर ही रोककर रखा गया है। यानी इस जहाज पर सवार सभी लोग फिलहाल जहाज पर ही क्वारेंटीन किये गये हैं। उन्हें दूसरों के संपर्क में आने से रोका जा रहा है। बता दें कि इससे पहले चीन में भी अचानक एक ही इलाके में ढाई हजार कोरोना मरीज पाये जाने की वजह से एक बहुत बड़े इलाके में फिर से लॉकडाउन लगाते हुए परिवहन सेवा भी बंद कर दी गयी है।
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे तीसरे लेबल का संक्रमण बताया है जो अत्यधिक ऊंचा स्तर है, जिसमें मरीजों से वायरस का संक्रमण दूसरों तक बहुत जल्द होता है। इससे पहले भी रूबी प्रिंसेज नामक एक क्रूज पर कोरोना संक्रमण फैला था। उस जहाज पर 914 कोरोना मरीज पाये गये थे, जिनमें से 28 लोगों की मौत भी हो गयी थी। इस बार जिस जहाज में यह संक्रमण फैला है उसका नाम मैजेस्टिक प्रिसेज है।
वैसे अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस जहाज पर फिर से यह संक्रमण कहां से आया है। लेकिन संक्रमण की पुष्टि होने की वजह से जहाज के सभी यात्री बंदरगाह पर जहाज के अंदर ही रखे गये हैं। संक्रमण से बचाव संबंधी तरीकों का इस्तेमाल कर डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी इनकी जांच और ईलाज कर रहे हैं।