Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Fatemeh Larijani: अली लारीजानी की बेटी को अमेरिका ने नौकरी से निकाला, ईरान-अमेरिका तनाव के बीच बड़ी कार्रवाई

अमेरिका की एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन ने ईरान के सीनियर अफसर अली लारीजानी की बेटी फातेमेह अर्देशीर-लारीजानी को नौकरी से हटा दिया है. अली लारीजानी ईरान के नेशनल सिक्योरिटी चीफ और अयातुल्लाह अली खामेनेई के सलाहकार हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की डीन सैंड्रा वॉन्ग ने 24 जनवरी को मेडिकल स्कूल के फैकल्टी सदस्यों को एक ईमेल भेजा. इस ईमेल में बताया गया कि डॉक्टर फातेमेह अब यूनिवर्सिटी की कर्मचारी नहीं हैं. हालांकि ईमेल में उनका नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि यह फातेमेह अर्देशीर-लारीजानी ही हैं.

फातेमेह के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हजारों लोगों की मौत की खबरें आई हैं. इसी मुद्दे को लेकर अमेरिका में रह रहे ईरानी-अमेरिकी नागरिकों ने एमोरी यूनिवर्सिटी के विनशिप कैंसर इंस्टीट्यूट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ईरानी सत्ता से जुड़े किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्य को नौकरी पर रखना सही नहीं है. जॉर्जिया से सांसद बडी कार्टर ने फातेमेह को एमोरी यूनिवर्सिटी से हटाने और उनके जॉर्जिया मेडिकल लाइसेंस को रद्द करने की मांग की थी.

एमोरी व्हील के अनुसार, एमोरी से हटाए जाने से पहले फातेमेह अर्देशीर-लारीजानी मेडिकल स्कूल के हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर काम कर रही थीं. 24 जनवरी के बाद उनकी प्रोफाइल एमोरी की फैकल्टी वेबसाइट और एमोरी हेल्थकेयर की वेबसाइट से हटा दी गई. विनशिप कैंसर इंस्टीट्यूट की एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ पब्लिक रिलेशंस एंड्रिया क्लेमेंट ने इस मामले पर कहा कि यह एक पर्सनल मैटर है. जॉर्जिया से सांसद बडी कार्टर ने फातेमेह को एमोरी यूनिवर्सिटी से हटाने और उनके जॉर्जिया मेडिकल लाइसेंस को रद्द करने की मांग की थी.

अमेरिका ने लारीजानी पर प्रतिबंध लगाए

अली लारीजानी ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी हैं. अमेरिका ने 15 जनवरी को अली लारीजानी सहित कई ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए थे. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अनुसार, ये प्रतिबंध ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सख्ती करने वालों के खिलाफ लगाए गए हैं.

कौन हैं अली लारीजानी?

अगस्त 2025 में अली लारीजानी को ईरान सर्वोच्च सुरक्षा परिषद का सचिव नियुक्त किया गया था. लारीजानी को राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन का धुर-विरोधी माना जाता है. लारीजानी का जन्म 3 जून 1958 को हुआ था. वे एक प्रभावशाली शिया मुस्लिम परिवार से आते हैं. लारीजानी के पास डॉक्ट्रेट की डिग्री भी है.

2004 में पहली बार लारीजानी सुप्रीम लीडर खामेनेई की टीम में शामिल हुए थे. उस वक्त लारीजानी को खामेनेई ने अपना सलाहकार नियुक्त किया था. लारीजानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के सदस्य भी रह चुके हैं. 1994 में लारीजानी को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग का प्रमुख नियुक्त किया गया. 2005 में लारीजानी राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए. लारीजानी कट्टरपंथी खेमे के नेता माने जाते हैं. 2024 के चुनाव में लारीजानी को अयोग्य घोषित किया गया था.