टिहरी राजदरबार में धार्मिक समारोह में होगा फैसला
-
हर बार इसी परंपरा से होता है फैसला
-
इसकी अनुमानित तिथि 24 अप्रैल होगी
-
इस बार रील बाजी पर कड़ाई से प्रतिबंध
राष्ट्रीय खबर
देहरादूनः विश्व प्रसिद्ध भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की आधिकारिक तिथि 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर घोषित की जाएगी। परंपरा के अनुसार, टिहरी राजदरबार (नरेन्द्र नगर) में आयोजित एक धार्मिक समारोह में राजपुरोहित पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने के शुभ मुहूर्त की घोषणा करेंगे। हालांकि, ज्योतिषीय गणनाओं और प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, कपाट 24 अप्रैल 2026 (शुक्रवार) के आसपास खुलने की प्रबल संभावना है।
बीकेटीसी की तैयारियां और नए कड़े नियम श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने वार्षिक यात्रा की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी हैं। इस वर्ष प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं:
मंदिर की पवित्रता और भीड़ प्रबंधन को देखते हुए इस बार बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार से आगे मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर में रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं के मोबाइल और कैमरे जमा करने के लिए मंदिर समिति द्वारा सिंहद्वार के पास क्लॉक रूम की व्यवस्था की जाएगी।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन बायोमेट्रिक पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। श्रद्धालुओं के लिए आधार कार्ड और पंजीकरण स्लिप अनिवार्य होगी।चारधाम यात्रा 2026 का श्रीगणेश 19 अप्रैल 2026 को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद केदारनाथ और फिर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। वर्तमान में भगवान बदरी विशाल की शीतकालीन पूजा उनके शीतकालीन प्रवास स्थल, नृसिंह मंदिर (जोशीमठ) में सुचारू रूप से चल रही है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं।