Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

रीवा में रिश्वतखोर कर्मचारी का खेल खत्म! 2 साल से अटकाया था EWS सर्टिफिकेट, रिश्वत लेते ही EOW ने रंगे हाथ दबोचा

रीवा : गुढ़ तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोचा नहीं होगा कि EWS प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत मांगना उसे किस कदर भारी पड़ जाएगा. दरअसल, यहां EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन के नाम पर खुलेआम रिश्वतखोरी के मामले पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW की टीम ने गुढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह रकम आवेदक से उसकी बेटी के EWS प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के बदले मांगी गई थी. कार्रवाई के बाद से संबंधित विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं EOW अब इस रिश्वखोरी के मामले शामिल अन्य लोगों के भूमिका की जांच में जुट गई है.

10 हजार रु रिश्वत मांग रहा था कंप्यूटर ऑपरेटर

शिकायतकर्ता बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने ईओडब्ल्यू को बताया कि वे ग्राम नर्रहा तहसील गुढ़ के निवासी हैं और पेशे से कृषक हैं. उन्हें बेटी के EWS प्रमाण पत्र का सत्यापन कराना था जो अक्टूबर 2024 में तहसील कार्यालय गुढ़ में बेटी के कार्यालय बालाघाट से आ चुका था, लेकिन तहसीलदार का कम्प्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरासिया सत्यापन को टाल रहा था. इसके साथ ही वह सत्यापन कराने के एवज मे 10,000 रु रिश्वत की मांग कर रहा था.

जैसे ही रिश्वत ली, EOW टीम पहुंचीं

बेटी के EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए पिछले दो वर्षो से गुढ़ तहसील के चक्कर काट रहे पीड़ित कृषक बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने इसके बाद EOW कार्यालय में शिकायत कर दी. शिकायत पर EOW एसपी अरविन्द ठाकुर के नेतृत्त्व मे टीम का गठन किया गया. इसके बाद सोमवार को टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. जैसे ही तहसीलदार के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने 10,000 रु रिश्वत की राशि लेने के लिए फरियादी को तहसील कार्यालय गुढ बुलाया तभी EOW की टीम भी पहुंच गई और आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

तहसीलदार अरुण यादव का कंप्यूटर ऑपरेटर है आरोपी

कार्रवाई को लेकर EOW एसपी अरविन्द ठाकुर ने बताया, ” गुढ़ तहसील मे EOW के द्वारा ट्रेपिंग की कार्रवाई की गई है. तहसीलदार अरुण यादव के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने EWS प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए आवेदक से 10 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड की थी. 10 हजार रूपए रिश्वत की राशि लेते कम्प्यूटर ऑपरेटर भगवानदीन चौरसिया को गिरफ्तार किया गया हैं. इस मामले मे कौन-कौन संलिप्त है इसकी जांच की जाएगी. साथ ही तहसीलदार की भूमिका को भी जांचा जाएगा.”