Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

Parenting Tips: ज्यादा लाड-प्यार से बिगड़ सकता है बच्चा, जानें पेरेंट्स की वो 5 गलतियां जो बच्चों को बना रही हैं जिद्दी और कमजोर

पेरेंटिंग किस तरह की होनी चाहिए आजकल ये बहुत कम लोग जानते हैं. बच्चा 6 महीने का है तो उसे भी खाना खिलाने के लिए पेरेंट्स फोन में वीडियो दिखाते हैं. जब वो बड़ा होने लगता है तो रील्स का आदी बन जाता है. माता-पिता का ये तरीका बैड पेरेंटिंग की तरफ इशारा करता है. वैसे ऐसी कई आदतें हैं जो पेरेंट्स अपनाते हैं और अपने ही बच्चे के फ्यूचर को खतरे में डाल रहे हैं. फोन भले ही अधिकतर बच्चों का दुश्मन है लेकिन असल मायने में उनके सबसे बड़े दुश्मन खुद माता-पिता ही हैं. इसके अलावा बच्चों को हर समय बाहर की चीजें देना भी अब नॉर्मल है. कहीं आप भी तो अपने बच्चे को इसी तरीक से पाल नहीं रहे हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको पेरेंट्स की कई ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनके लाड-प्यार पर ही सवाल उठा रही हैं. छोटी उम्र से ही बच्चे का स्वभाव जिद्दी हो जाता है. इतना ही नहीं वो कई दूसरे तरीकों से अपना नुकसान करता है. यहां हम ओवर पेरेंटिंग की बात कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं इस पेरेंटिंग से जुड़ी कुछ कॉमन हैबिट्स के बारे में.

क्या है ओवर पेरेंटिंग । What is Over Parenting?

आजकल के माता-पिता ओवर पेरेंटिंग के व्यवहार को ज्यादा फॉलो करने लगते हैं. हर छोटी से छोटी बात पर बच्चे की जिद्द पूरी करना. उनके हर मामले में दखलअंदाज करना. ऐसी कई आदते हैं जो पेरेंट्स को अपने बच्चे का ही दुश्मन बना देती हैं. माता-पिता भले ही अपने बच्चे का भला चाहे लेकिन इससे उसको कई नुकसान होते हैं. ऐसे में बच्चे के कॉन्फिडेंस, फैसले लेने की पावर और इमोशनल अटैचमेंट पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है.

ओवर पेरेंटिंग की बुरी आदतें । Bad habits of over parenting

हर समय फोन देना- खाने से पहले, सोने से पहले या फिर कोई भी काम करने से पहले बच्चे फोन मांगते हैं. माता-पिता बिना सोचे उन्हें घंटों फोन पकड़ा देते हैं. इससे न सिर्फ उनका मेंटल लेवल बिगड़ता है बल्कि बच्चा अजीबो-गरीब व्यवहार भी करने लगता है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अधिकतर बच्चे बिना फोन देखें खाना नहीं खाते हैं. खाते वक्त ऐसा करने से खाना ठीक से चबाते नहीं है जिस वजह से पाचन तंत्र भी बिगड़ता है. भले ही आपको अपने बच्चे की मासूमियत पर प्यार आए लेकिन उसे हर समय वीडियो देखने के लिए फोन देना एक दिन बड़े नुकसान का कारण बन सकता है.

अरारोट से बनने वाली चीजें देना

पेरेंट्स खानपान में भी कई गलतियां कर रहे हैं वो लाड-प्यार में बच्चे को पास्ता, नूडल्स या मैक्रोनी खिलाते हैं. इनका स्वाद उन्हें शानदार लगता है लेकिन लगातार सेवन एक समय पर गट हेल्थ को पूरी तरह बिगाड़ देता है. न्यूट्रिएंट्स ठीक से न मिलने की वजह से बच्चा ठीक से विकास नहीं कर पाता है. हाइट और वेट न बढ़ने की वजह से पर्सनालिटी भी डाउन हो जाती है. दरअसल, बच्चे अरारोट से बनी चीजों को सीधे निगल जाते हैं क्योंकि उनका पूरा फोकस फोन या दूसरी चीजों पर होता है. इसके अलावा हर समय चॉकलेट-चिप्स देना भी बड़ा खतरा है. इन चीजों की लत लगना नॉर्मल है पर कंट्रोल करना पेरेंट्स के हाथ में ही होता है.

एंटीबायोटिक देना

आजकल के पेरेंट्स जुकाम होने पर भी बच्चे को एंटीबायोटिक देते हैं. क्या आप जानते हैं कि ज्यादा एंटीबायोटिक देने के कारण एक समय पर ये काम करना बंद कर देती हैं. इस सिचुएशन को सुपरबग पुकारा जाता है. बच्चे को तकलीफ में न देखना पड़े इसलिए उन्हें तुरंत एंटीबायोटिक्स दे दी जाती है. ये दवाएं उनके लिवर और किडनी जैसे बड़े ऑर्गन्स को धीरे-धीरे डैमेज करती हैं.

बच्चों के हर फैसले को खुद लेना

प्यार और लाड के नाम पर पेरेंट्स बच्चों के हर फैसले को खुद लेते हैं. ये न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को डाउन करता है बल्कि वो हर सिचुएशन में पेरेंट्स के भरोसे ही रहता है. जब तक उसे खुद से फैसले लेने का स्पेस नहीं देंगे तब तक बच्चा खुद को फ्यूचर के लिए ठीक से तैयार नहीं कर पाएगा.

बच्चे के काम खुद करना

पेरेंट्स की एक कमी ये भी है कि वे बच्चे के हर काम को खुद करते हैं. ऐसे में वो न सिर्फ आलसी होता है बल्कि परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ न समझने की गलती करता है. पेरेंट्स इसे प्यार समझते हैं लेकिन ऐसा करना उसे अभी नहीं बल्कि भविष्य में नुकसान पहुंचाता है. इसके अलावा कई पेरेंट्स अपने बच्चे को कभी न नहीं कहते हैं. जबकि भारत में एक समय पर बच्चे माता-पिता की हां को बहुत बड़ी चीज मानते थे. ओवर पेरेंटिंग के जरिए कुछ पेरेंट्स अपने ही बच्चे के दुश्मन बन बैठते हैं.