Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

फरीदाबाद : बिजली चोरी पकड़ने गए जेई और लाइनमैन पर हमला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की मारपीट

फरीदाबाद: फ़रीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र स्थित आलमपुर गांव में चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग के जेई और लाइनमैनों को ग्रामीणों ने पहले तो बंधक बना लिया फिर उनके साथ मारपीट की। उतना ही नहीं आरोपितों ने टीम से सरकारी गाड़ी की चाबी भी छीन ली। इसके साथ ही लाइनमैन के फोन से जबरदस्ती चोरी के साक्ष्य भी मिटा दिए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने बिजलीकर्मियों को मुक्त करवाया। पुलिस ने 3 नामजद सहित कई अन्य ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

फरीदाबाद बिजली विभाग को सूचना मिली कि आलमपुर गांव में कुछ ग्रामीणों बड़े स्तर पर बिजली चोरी कर रही है। यह एरिया पाली सब डिवीजन में आता है। सब डिवीजन एनआइटी दो में कार्यरत बिजली विभाग के जेई रजत जाखड़, सतनाम चंद, सहायक लाइनमैन विक्रम सिंह, रवीन कुमार, प्रवीन, तारीफ और ड्राइवर जोगिन्द्र बिजली चोरी पकड़ने गांव में पहुंच गए। टीम गांव की एक गली में चेकिंग कर रही थी। इतने में जावेद नाम का युवक वहां पर पहुंच गया।

उसने फोन करके अन्य लोग बुला लिए। इसके बाद सभी ने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने पूरी टीम को बंधक बना लिया। इसके साथ ही विरोध करने पर लाइनमैन का फोन भी छीन लिया। आरोपितों ने फोन से बिजली चोरी के फोटो भी मिटा दिए। बाद में आरोपितों ने बिजलीकर्मियों को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दी। पीड़ितों ने किसी तरह से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के चुंगल से बिजलीकर्मियों को छुड़वाया। पीड़ितों के अनुसार हाथापाई करने से लेकर बंधक बनाने में जावेद, शकलीन और फारुख मुख्य रूप से शामिल रहे। उन्होंने ग्रामीणों को मारपीट करने के लिए भी भड़काया। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।