Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पंजाब के वाहन चालकों को मिली सुविधा, अब घर बैठे ही ले सकेंगे लाभ क्यूआर कोड स्कैन करते ही हो जाएगा समस्याओं का समाधान, कोडरमा जिला प्रशासन ने जारी किया MEETA ऐप पलामू में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, गाड़ी और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा रांची में लापता मासूम अंश और अंशिका का सुराग नहीं, पुलिस ने सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये इनाम की घोषण... गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक साथ 12 ठिकानों पर मारा गया छापा झारखंड के तापमान में मामूली सुधार, गुमला का पारा 3.6 डिग्री रिकॉर्ड, शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी पलामू में बाबा बागेश्वर के नाम पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से लाखों की ठगी! बेटे के नाम किया था इमोशनल ब्ल... 22 लोगों की जान लेने वाले दंतैल हाथी से ग्रामीणों में दहशत, 72 घंटे से ड्रोन भी नहीं कर पा रहे ट्रैक... सीएम हेमंत सोरेन के विदेश दौरे पर सियासत तेज, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम ने किया पलटवार मुस्कान अवार्ड जीतने की रेस में शामिल होगा रांची सदर अस्पताल, स्टेट लेवल सर्टिफिकेशन मिलने के बाद ते...

मोबाइल-लैपटॉप बन रहे हैं ‘साइलेंट किलर’! गर्दन और आंखों के दर्द से बचना है तो आज ही बदलें ये 3 आदतें

आज के समय में मोबाइल और लैपटॉप हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. काम, पढ़ाई, मनोरंजन और सोशल मीडिया, हर चीज़ के लिए स्क्रीन का इस्तेमाल बढ़ गया है. लंबे समय तक मोबाइल देखने या लैपटॉप पर काम करने से गर्दन झुकी रहती है और आंखों पर लगातार दबाव पड़ता है. इसकी वजह से गर्दन में जकड़न, दर्द और आंखों में जलन या भारीपन महसूस होने लगता है. कई लोग शुरुआत में इसे हल्की परेशानी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन समय के साथ यह समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में कुछ आदतों को सुधारना जरूरी है.

लगातार स्क्रीन देखने से नींद पर भी असर पड़ता है और सिरदर्द की शिकायत होने लगती है. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह दर्द रोज़मर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं कि इससे बचाव के लिए किन आदतों को सुधारना चाहिए.

गर्दन और आंखों के दर्द से बचाव के लिए किन आदतों को सुधारें?

लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में डॉ. एल.एच. घोटेकर बताते हैं कि गर्दन और आंखों के दर्द से बचने के लिए सबसे पहले स्क्रीन देखने की आदतों में बदलाव जरूरी है. मोबाइल या लैपटॉप इस्तेमाल करते समय सही पोस्चर बनाए रखें और गर्दन को ज्यादा झुकाने से बचें. लगातार घंटों तक स्क्रीन न देखें और बीच-बीच में ब्रेक लें. आंखों को आराम देने के लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस सही रखें.

फोन को आंखों के बहुत पास लाने की आदत नुकसानदायक हो सकती है. इसके अलावा, काम करते समय कुर्सी और टेबल की ऊंचाई सही होनी चाहिए. गलत आदतें लंबे समय में दर्द को बढ़ा सकती हैं, इसलिए इन्हें समय रहते सुधारना जरूरी है.

नज़रअंदाज करने पर किन बीमारियों का खतरा?

अगर गर्दन और आंखों के दर्द को लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए, तो गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. गर्दन में सर्वाइकल पेन, मांसपेशियों में खिंचाव और रीढ़ से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. आंखों की रोशनी कमजोर होना, ड्राई आई सिंड्रोम और लगातार सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है. कुछ मामलों में नींद की कमी और तनाव बढ़ने लगता है, जो मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है.

ये आदतें भी अपनाएं

हर 20 मिनट में आंखों को आराम दें.

मोबाइल इस्तेमाल करते समय सही दूरी रखें.

गर्दन और आंखों की हल्की एक्सरसाइज करें.

स्क्रीन टाइम सीमित रखें.

सोने से पहले मोबाइल का इस्तेमाल कम करें.