भूल गए पद की गरिमा: बार डांसर के साथ SDM का ‘नंगा नाच’, नोट उड़ाते साहब का वीडियो देख शर्मसार हुआ प्रशासन
छत्तीसगढ़ का देवभोग, जहां से जगन्नाथ धाम पुरी के लिए भोग जाता है, ऐसा धार्मिक एवं आस्था का स्थान देवभोग के रुमाल में प्रशासन के नाक के नीचे नंगा नाच का आयोजन किया गया. इस नंगा नाच के कार्यक्रम में बाकायदा मैनपुर के एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम भी आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर नोटों की झाड़ियां बरसाते दिखे. वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा इस नंगे नाच कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
दरअसल, पूरा मामला मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव का है, जहां ओपेरा आयोजन के नाम पर और मनोरंजन के नाम पर आयोजन रखा गया था, लेकिन मनोरंजन के बदले अश्लीलता जमकर फैलाई गई. बाकायदा इस आयोजन के लिए मैनपुर एसडीएम द्वारा अनुमति भी दी गई थी, एवं कार्यक्रम से पहले बार बालाओं द्वारा सोशल मीडिया पर दर्शकों को आमंत्रित किया गया था.