Breaking News in Hindi

मानवता शर्मसार: बहादुरगढ़ में कूड़े के ढेर में पड़ा मिला 3 महीने का भ्रूण, पुलिस खंगाल रही गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ शहर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-6 की पहली पुलिया के पास से होकर गुजर रही नहर के नजदीक कूड़े के ढेर में करीब तीन महीने का भ्रूण पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि वहां से गुजर रहे एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की नजर कूड़े के ढेर पर पड़ी, जहां उसे भ्रूण दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि भ्रूण को वहां फेंकने वाले तक पहुंचा जा सके।

भ्रूण को जांच के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।