Breaking News in Hindi

गुरुओं का सम्मान या राजनीति?” आतिशी के बयान पर भड़की बीजेपी, विधानसभा में माफी की मांग पर अड़ा सत्ता पक्ष

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्र के दूसरे दिन वायु प्रदूषण का मुद्दा भी उठा. साथ ही साथ सत्ताधारी विधायकों ने विपक्ष पर गुरु तेग बहादुर जी के अपमान का आरोप भी लगाया. मुख्यमंत्री ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस मनाने को लेकर कहा कि मेरा विश्वास यह है कि जो देश, अपना इतिहास भूल जाता है, उनका वर्तमान कभी इतिहास में याद नहीं रखा जाता.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब दिल्ली में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस मनाई गई तब हमने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा की को उन्होंने कहा कि आप अपना कार्यक्रम कीजिए, सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए. जिस लाल किले से गुरु साहब के लिए फरमान जारी हुए थे, उसी लाल किले से गुरुवाणी गूंज रही थी. सीएम ने कहा कि गुरु साहब की जो शहादत थी, उसका सुंदर स्वरूप लोगों तक पहुंच पाया.

सीएम बोलीं- दिल्ली में हमने सभी त्योहारों का ख्याल रखा

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि अपने महापुरुषों की परंपराओं को याद कर हम उन्हें ये सम्मान दे पाए. यह कोई एक अवसर नहीं है कि हमने ऐसा करके अपने दिल्ली वासियों के लिए काम किया. लोग दिल्ली में इसी आस के साथ आते हैं कि उन्हें कुछ कमाने के लिए मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो अपनी जड़ों को भूल गए हैं. हमने सभी त्योहारों और कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी तरह रामलीला, तीज, छठ मनाया गया. सावन आया तो कांवर यात्रियों को पूरी सुविधा दी गई.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने साउथ के त्योहार भी अच्छे से मनाए हैं. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सजीव तस्वीर भी है दिल्ली. हमारी जिम्मेदारी है हर पर्व, हर त्योहार बिना किसी विघ्न के पूरा हो. इसी तरह से गुरु साहब जी की शहादत दिवस को भी हमने मनाया. गुरु साहब मानवता की रक्षा के लिए बलिदान दिया, लेकिन वो झुके नहीं.वो एक पंथ के गुरु नहीं थे, वो साझा संस्कृति के रक्षक थे.

इतनी बड़ी शहादत शायद ही हमने सुनी हो. इसलिए दिल्ली सरकार ने इतने बड़े आयोजन को इतनी बड़ी तैयारी के साथ किया. संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में इसी तरह से जुड़े रहकर काम करेंगे.

आतिशी को विधानसभा अध्यक्ष ने रोका

वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने जब सवाल किया तो विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें रोक दिया. आतिशी ने प्रदूषण पर चर्चा की मांग की. इस पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कल पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए प्रस्ताव रखा हुआ है. आप जितनी देर चाहेंगे, उतनी देर तक चर्चा होगी. विपक्ष इस मुद्दे पर संवेदनशील नहीं हैं. सिर्फ लोगों को गुमराह करने और झूठे बयानबाज़ी के लिए यह करें, यह ठीक नहीं है.

विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आप अपने नाम दीजिए, कल पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए समय तय किया गया है, फिर ये नाटक नौटंकी क्यों हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष के जवाब के बाद भी विपक्ष नारेबाजी करते रहा और हंगामे पर उतर आया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी खुद बार-बार नारे लगाती रहीं और सरकार से जवाब मांगती रहीं.

कपिल मिश्रा ने गुरु तेग बहादुर जी के अपमान का लगाया आरोप

इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर गुरु तेग बहादुर जी के अपमान का आरोप लगाया. मिश्रा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की चर्चा के बीच जिस तरह से विपक्ष ने हो हल्ला किया और हंगाम किया है वो गुरु तेग बहादुर जी का अपमान है. मंत्री सिरसा ने भी कपिल मिश्रा के आरोपों के साथ हा में हा मिलाते हुए कहा कि आप ऐसे अपशब्ध बोलेंगे, आपने गुरु तेग बहादुर जी का अपमान किया है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग इस संबंध में निंदा प्रस्ताव लेकर आना चाहते हैं.