Breaking News in Hindi

BLO की मौत पर अखिलेश का बड़ा बयान! SIR के नाम पर आरक्षण और अधिकार छीनने का आरोप, BJP और चुनाव आयोग पर साधा तीखा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. अखिलेश यादव बीएलओ की मौतों पर खासे गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि सरकार को मृतक बीएलओ के परिवारों की मदद करने चाहिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर काम कर रहे हैं. बीजेपी चुनाव आयोग को आगे करके विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करा रही है. दरअसल एसआईआर के नाम पर आरक्षण और अधिकार छीने जाएंगे. उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कल फतेहपुर में मृतक के परिवार ने बताया कि बीएलओ के तेजी के साथ काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी दबाव में बीएलओ ने आत्महत्या कर ली. आखिर ये किस तरह का दबाव बनाया जा रहा है. सरकार और चुनाव आयोग ऐसा करके एक तरह से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

बंगाल में चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे

अखिलेश यादव ने इस दौरान पश्चिम बंगाल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के हाथ खून से रंग गए हैं. उप- चुनाव में आयोग के काम हमने खुद करीब देखा है. चुनाव आयोग से आराम से बूथे लूटने दिया था. बीजेपी जो चाहती थी वो चुनाव आयोग करता है. अगर गौर से देखा जाए तो बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा के विधायक के निधन के बाद तेरहवीं नहीं हुई है, लेकिन 20 हजार वोट काटने की तैयारी कर ली गई है.

बीएलओ की पत्नी को सौंपा चेक, सरकार से की मांग

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने मलीहाबाद के मृतक बीएलओ विजय कुमार पत्नी को दो लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि एसआईआर के दौरान कई बीएलओ की मौत हो चुकी है. सरकार को पीड़ितों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देनी चाहिए. साथ ही बाकी सरकारी सुविधा दी जाए. अखिलेश ने बीएलओ पर अधिकारी तेजी से काम करने का दबाव बना रहे हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि दबाव ना बनाया जाए.

सफाई कमर्चारियों को तकनीकी काम में लगाया

अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर बीजेपी इतनी जल्दबाजी में क्यों है. चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. यूपी में शादियों का समय चल रहा है. लोग इसमें व्यस्त हैं और इतने कम समय में इतना बड़ा काम कैसे होगा? उन्होंने कहा कि जल्दबाजी के चक्कर में ही सफाई कमर्चारियों को सहायक बनाकर तकनीकी काम करने में लगा दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि एसआईआर के फॉर्म बांट दिए गए, लेकिन अभी भी लोगों को फॉर्म नहीं मिल पाए हैं.

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं बीजेपी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. बीजेपी ने अखिलेश पर भ्रामक वक्तव्य फैलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि अखिलेश को SIR के विषय में ट्रेनिंग लेनी चाहिए. अखिलेश को राजनीति से पहले इसकी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए. ये किस विषय को कहां जोड़ रहे हैं पता ही नहीं चल रहा. दरअसल ममता, राहुल और अखिलेश चुनाव लड़ने से पहले ही हार मान जाते हैं.