ऐसा चोर देखा क्या? बुलंदशहर में अपनी स्प्लेंडर बाइक छोड़कर बुलेट उड़ा ले गया चोर, चोरी का Video वायरल, पुलिस भी हैरान
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में चोरी की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शातिर चोर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर वार्ड सभासद की बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस मामले की तलाश में जुटी हुई है. चोरी की ये वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में हुई है.
वार्ड सभासद योगेश गुप्ता रोज की तरह रात में अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी करके सो गए थे. देर रात करीब एक बजे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक गली में प्रवेश करता है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि चोर कुछ देर तक गली में और आसपास के माहौल का बारीकी से मुआयना करता रहा. वह यह सुनिश्चित कर रहा था कि कहीं कोई व्यक्ति या आवाजाही उसकी गतिविधियों पर नजर तो नहीं रख रहा.