Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मिमी चक्रवर्ती के साथ लाइव शो में बदसलूकी? पूर्व सांसद के आरोपों पर आयोजकों का जवाब- 'वह लेट आई थीं' Crime News: समलैंगिक संबंधों के लिए भतीजी पर दबाव बना रही थी बुआ, मना करने पर कर दी हत्या; पुलिस भी ... मर्डर की सजा और 15 साल बाद 'साधु' बनकर बाहर आया खूंखार कैदी, जेल की कोठरी ने बदल दी पूरी जिंदगी! Shankaracharya to Alankar Agnihotri: शंकराचार्य ने बरेली के पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट को दिया बड़ा पद दे... Maharashtra: सांगली में 'बंगाली बाबा' की जमकर धुनाई! चुनाव से पहले कर रहा था काला जादू, लोगों ने रंग... Uttarakhand UCC Amendment: उत्तराखंड में UCC सुधार अध्यादेश लागू, लिव-इन और धोखाधड़ी पर नियम हुए और ... Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी से नैनीताल तक भारी बर्फबारी, 8 जिलों में ओलावृष्टि का 'ऑरेंज अ... घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल

मासूम की मौत पर मचा बवाल! गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने 7 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर ही मौत, ड्राइवर फरार

गुरुग्राम से हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें कार के रौंदने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी जैसे माहौल बन गया था. आरोपी की पहचान 15 साल के किशोर के तौर पर हुई है, जो कि एक संकरे रास्ते से तेज रफ्तार में गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, इस बीच उसने मासूम को रौंद दिया. इतनी ही वह कई मीटर तक उसे घसीटता भी रहा.

गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र में कृष्ण कुंज इलाके में शुक्रवार को 7 साल का यूहान घर के बाहर खेल रहा था. इस बीच 15 साल किशोर ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए उसे रौंद दिया. यूहान कार के बोनट के नीचे फंस गया. आरोपी कार को रोकने के बजाय करीब 20 मीटर तक उसे घसीटता रहा. इसी बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया. भीड़ ने पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा

हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यूहान अलीगढ़ के रहने वाले अश्विनी कुमार का बेटा था. अश्विनी बीते 15 सालों से कृष्ण कुंज में रह रहे हैं. उनका बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर करने का काम है. उन्होंने बताया कि बेटा घर के बाहर गली में खेल रहा था. इस बीच हाई स्पीड़ में आई मारुति सुजुकी एसएक्सफोर कार ने यूहान जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट में फंस गया.

20 मीटर तक घसीटा

कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह उसे करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा. इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद बच्चे की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई. बेटे के मौत से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर काफी गुस्सा है. पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.