त्रिकोणीय प्रेम कहानी का खूनी अंत: दो लड़कों की जलन में हुई चाकूबाजी, बीच-बचाव करने वाले तीसरे दोस्त की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा से खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां रविवार तड़के तीन पुलिया के पास हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने वारदात के बाद मुख्य आरोपी गोपी यादव और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी गोपी पिता भुमन्ना यादव जीआरपी थाना खंडवा का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जो हाल ही में जेल से बाहर आया था.
घटना रविवार तड़के करीब 4 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, लखन उर्फ लक्की (24), निवासी सम्मति नगर, अपने दोस्तों आर्यन और अमन के साथ रेलवे स्टेशन की ओर टहलने गया था. इस दौरान तीन पुलिया के पास उसकी मुलाकात गोपी यादव और उसके साथी से हुई. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और हाथापाई हो गई. इसी बीच आरोपी गोपी ने अपने साथी बाल अपचारी से चाकू लेकर लखन के पैर में वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल लखन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.