Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
दुनिया के सबसे उम्रदराज राजनयिक का रिकार्ड कायम रखा हमास के हथियारों का जखीरा बरामद किया गया आरएसएफ को आतंकवादी घोषित करने की अपील उग्र ततैयों के हमले से अमेरिकी व्यक्ति और बेटे की मौत चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठे सवाल करोड़ों का गोल्ड फ्रॉड! थुंचाथ ज्वेलर्स पर ED ने कसा शिकंजा, सोने के कारोबार के नाम पर करोड़ों की ठग... PM मोदी का संदेश! 'वंदे मातरम्' को बताया संकल्प और हौसले का प्रतीक, राष्ट्रीय गीत के महत्व पर दिया ज... बीएमसी चुनाव में बड़ा फैसला! दलित-आदिवासी महिलाओं के लिए आरक्षण लॉटरी से होगा तय, जल्द निकलेगी लॉटरी औरंगाबाद से PM मोदी का जीत का दावा! बंपर वोटिंग के बाद ऐलान- 'बिहार में NDA की वापसी तय' वंदे मातरम् की 'जंग' और शरबत की 'मिठास'! बीजेपी नेताओं ने अबू आजमी के घर के बाहर गाया वंदे मातरम्, स...

कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में जाम से बचें! ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान, इन रास्तों पर होगी पाबंदी

बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इस संबंध में राजधानी के ट्रैफिक विभाग की तरफ से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इसके तहत, कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं, अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल नीचे तक के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे. केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज/साइंस कॉलेज परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग हेतु परिचालन होगा. कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा.

कहां-कहांं होगी पार्किंग?

वहीं गायघाट की ओर जाने वाली वाहन ये वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यूबाईपास से सीधे धनुकी मोड, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर चली जायेगी और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे. गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टेम्पू एवं अन्य व्यावसायिक वाहन गायघाट पुल के नीचे तक टेम्पू एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी. उक्त अवधि में अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाली व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेगी तथा धनुकी मोड/बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट आने वाली व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आयेगी.

इसी प्रकार गायघाट पुल नीचे से परिचालन होने वाले टेम्पू एवं व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलम्बर से धनुकी मोड से पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जायेगी. गांधी मैदान की ओर से गायघाट / अशोक राजपथ में जाने वाली वाहन, एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, अगमकुआं से बाईपास थाना तक जायेंगी.

भारी वाहनों पर रोक

इसी प्रकार दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटली पथ उपर पार्क कराया जायेगा. पाटीपुल घाट/दीघा घाट/शिवा घाट/मीनार घाट इन सभी घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. यहां से श्रद्धालु पैदल उक्त घाटों पर जायेंगे. इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश/निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा.

जेपी सेतु पर 04.11.2025 को रात्रि 22:00 बजे से 05.11.2025 को 11:00 बजे पूर्वा० तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर यातायात का परिचालन नहीं होगा. भारी वाहनों यथा, बस, ट्रक, हाईवा, जेसीबी इत्यादि का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जायेगा. ये सभी वाहन सीधे जेपी सेतु के एप्रोच्च पथ से अशोक राजपथ पर जा सकेंगे.

अनुरोध किया गया है कि जेपी सेतु होकर सोनपुर/ छपरा / हाजीपुर जाने के लिए उक्त अवधि में महात्मा गांधी सेतु का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाय. जेपी सेतु पूर्वी घाट इन घाटों पर जाने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रीज के पूरब बने रास्ते से नीचे उतरकर रेलवे ब्रीज के पूरब खाल जगह में अपना वाहन पार्क करेंगे. 71 इन घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश करेंगे.

कहां होगा डायवर्जन?

जेपी सेतु पूर्वी घाट इन घाटों पर जाने वाले वाहनजेपी सेतु रेलवे बीज के पूरक बने रास्ते से नीचे सतरकर रेस्ली के पूरखाल हमें अपना वाहन पार्क करेंगे. कुर्जी घाट इस घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जेपी गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जायेगी. पहलवान घाट/बांस घाट इस घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर गंगा पथ अंडर पास से धने रास्ते से सीधे घाट की और पार्किंग स्थल तक जायेंगे एवं रास्ते के दाहिने एवं बायें निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे.

कलेक्ट्रिएट घाट/महेन्द्र घाट इस घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोह से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुडकर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे. अथवा गांधी मैदान के अन्दर वाहन पार्क कर पैदल घाट तक जा सकते हैं.

यहां भी होगी पार्किंग

पटना कॉलेज बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जायेंगे एवं वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर यहां से पैदल घाट तक जायेंगे. साईस कॉलेज एनीबेसेन्ट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाली सभी वाहन साईस कॉलेज में आकर पार्क होगी तथा वहां से श्रद्धालुगण के वाहन पार्क कर पैदल विभिन्न घाटों के लिए प्रस्थान करेंगे.

यदि कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ पर आ जाती है तो उसे गांधी चौक से बारी पथ में सायवर्ट कर दिया जायेगा. ये वाहन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं आयेंगी. नगर बस सेवा पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं आकर गांधी मैदान गेट नं0-10 के अन्दर पार्क की जायेगी.