कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में जाम से बचें! ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान, इन रास्तों पर होगी पाबंदी
बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इस संबंध में राजधानी के ट्रैफिक विभाग की तरफ से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इसके तहत, कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. वहीं, अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल नीचे तक के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे. केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज/साइंस कॉलेज परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग हेतु परिचालन होगा. कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा.