Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
गुरुत्वाकर्षण तरंगों का हेरफेर से बदलाव की नई जानकारी गुरुओं का सम्मान या राजनीति?" आतिशी के बयान पर भड़की बीजेपी, विधानसभा में माफी की मांग पर अड़ा सत्ता... समंदर के ऊपर रफ़्तार: 1670 करोड़ का 'गंगासागर सेतु' खत्म करेगा बरसों का इंतजार, पर्यटन को लगेंगे पंख पटना में 'शर्मनाक' कृत्य पर 'डिजिटल' प्रहार: थूकने वालों की फोटो अब पूरे शहर में दिखेगी, 500 रुपये ज... वर्दी के नशे में चूर सिपाही! पूर्व पार्षद पर बरसाए लात-घूंसे, मधुबनी पुलिस की बर्बरता ने किया शर्मिं... बांग्लादेश और बंगाल में कोई फर्क नहीं!" सुवेंदु अधिकारी का ममता पर प्रहार- 'दोनों जगह चरमपंथियों का ... जम्मू-कश्मीर में नया सियासी भूचाल: मंत्री जावेद राणा बोले- 'केंद्र के पास कोई विकल्प नहीं, फिर जुड़े... इंतजार के 19 साल और 10 बेटियों का प्यार: संजय के घर आया नन्हा मेहमान, मां की हुई नॉर्मल डिलीवरी इंसानों के लिए भी नहीं आते इतने आवेदन..." आवारा कुत्तों के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई कड़ी नाराज... नोएडा से नेपाल तक 'ऑपरेशन क्लीनअप': 8 करोड़ के 821 मोबाइलों के साथ महाठग गैंग गिरफ्तार, बिहार-झारखंड...

न्यायालय ने चुनाव आयोग से 21 जुलाई तक मांगा जवाब

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर अभी रोक नहीं

  • कई याचिकाओं पर संयुक्त सुनवाई हुई

  • आयोग हलफनामा दाखिल करे इस पर

  • आधार को अस्वीकार कैसे कर सकते हैं

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर गुरुवार को कोई अंतरिम स्थगन आदेश जारी न करते हुये चुनाव आयोग को 21 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही, आयोग से कहा कि वह मतदाताओं की पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार्य दस्तावेजों के रूप में अनुमति देने पर विचार करे।

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की अंशकालीन कार्य दिवस पीठ ने कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से दायर याचिका पर यह निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है और उससे एक सप्ताह पहले तक चुनाव आयोग से हलफनामा दायर करने को कहा है।

पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें विस्तारपूर्वक सुनने के बाद अपने निर्देश में कहा, मामले की सुनवाई जरूरी है। इसे 28 जुलाई को उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाये।

उससे एक सप्ताह पहले या 21 जुलाई को हलफनामा दाखिल किया जाये। पीठ ने सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग से कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में मतदाताओं की पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार्य दस्तावेजों के रूप में अनुमति देने पर विचार करे। अदालत ने याचिकाकतार्ओं की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण पर अंतरिम रोक की कोई मांग नहीं किये जाने के मद्देनजर अंतरिम रोक का कोई आदेश नहीं दिया।

न्यायालय ने हालांकि चुनाव आयोग से बार-बार पूछा कि वह पहचान साबित करने के एक साधन के रूप में आधार को कैसे अस्वीकार कर सकता है। पीठ ने यह भी कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय-सीमा बहुत कम है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में विचार करने के लिए प्रथम दृष्टया तीन प्रश्न निर्धारित किये जिनमें प्रक्रिया संचालित करने की चुनाव आयोग की शक्तियां, शक्तियों का प्रयोग करने की प्रक्रिया और समय-सीमा शामिल है।

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के संबंध में चुनाव आयोग के 24 जून को जारी आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं में पुनरीक्षण को अव्यावहारिक और मनमाना बताते हुए इसे रद्द करने की मांग शीर्ष अदालत से की गयी है।

यह मांग करते हुए कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा, राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज कुमार झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, शिवसेना (यूबीटी) के अरंिवद सावंत, झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद सरफराज अहमद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य ने याचिकायें दायर की हैं। इसी प्रकार गैर सरकारी संगठनों – एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, पीयूसीएल, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव और अन्य ने इस संबंध में चुनाव आयोग के फैसले की वैधता को शीर्ष अदालत में चुनौती देते हुए अलग-अलग याचिकायें दायर की हैं।

चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने वालों ने दावा किया है कि यह कदम संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21, 325 और 326 के साथ-साथ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 21ए के प्रावधानों का उल्लंघन है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि इस आदेश को रद्द नहीं किया गया, तो मनमाने ढंग से और उचित प्रक्रिया अपनाये बिना लाखों मतदाताओं को अपने प्रतिनिधियों को चुनने से वंचित किया जा सकता है। इससे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बाधित होगा और लोकतंत्र कमजोर हो सकता है।

बिहार मामले पर फैसला राहत देने वाला : कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को लेकर उच्चतम न्यायालय का फैसला राहत देने वाला है और चुनाव आयोग को न्यायालय के सुझाव को मान लेना चाहिए। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा यह लोकतंत्र के लिए राहत की बात है। इस मामले की सुनवाई अब 28 जुलाई को होगी।

न्यायालय ने सुझाव दिया है कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में आधार, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड को सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाय। मुझे विश्वास है कि आयोग उच्चतम न्यायालय के इस सुझाव पर अमल करेगा। इसका इंतजार करते हैं। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायाय ने चुनाव आयोग को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी रखने की अनुमति दी है लेकिन कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर लोगों को मतदान करने का अधिकार देने का भी सुझाव दिया है।