कांग्रेस के अंदर भी इरफान के फैसलों को लेकर गुटबाजी
-
दिल्ली का खूंटा मजबूत है निदेशक का
-
अनेक लोगों जानकर भी चुप्पी साध गये
-
अब पार्टी में टाइम पास का नया विषय बना
राष्ट्रीय खबर
रांचीः रिम्स के निदेशक को पद से हटाने का झारखंड सरकार का फैसला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी शायद इस बात से अनभिज्ञ थे कि रिम्स के वर्तमान निदेशक को दिल्ली के एक ताकतवर मंत्री की पैरवी पर बहाल किया गया था और वह इसी ताकत से अपना काम कर रहे थे।
अब तो उच्च न्यायालय ने निदेशक को हटाने के फैसले पर रोक लगा दी है तो कांग्रेस के अंदर भी इसे लेकर गुटबाजी उभर रही है। मजेदार बात यह है कि रिम्स निदेशक को हटाने के फैसला का एक जैसा असर भाजपा के अंदर भी है। दोनों राजनीतिक दलों में इस फैसले के पक्ष और विपक्ष की गोलबंदी साफ नजर आ रही है।
जानकार मानते हैं कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को शायद पर्दे के पीछे की ताकत के बारे में उनके करीबी लोगों ने आगाह ही नहीं किया था। इसका एक मकसद मंत्री जी को बड़े पहाड़ के नीचे लाना था। अब उच्च न्यायालय से सरकार के फैसले पर रोक के बाद शायद करीबी लोग यह बता देंगे कि रिम्स के निदेशक को दरअसल यहां किस केंद्रीय मंत्री ने भेजा था और इस पैरवी की वजह से वह पूरी ताकत के साथ अब तक काम करते रहे।
इस एक फैसले से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता चाहे किसी भी पार्टी की हो पर सभी दलों में एक साथ मिलकर काम करने वालों की कमी नहीं होती है। यह स्थिति कांग्रेस में पहले भी देखी गयी थी जब यहां के प्रभारी आरपीएन सिंह थे, जो भाजपा के इशारे पर ऐसे फैसले लेते थे, जिससे कांग्रेस को नुकसान और भाजपा को फायदा होता था। आरपीएन सिंह बड़ी ताम झाम के साथ भाजपा में शामिल हुए थे पर आज के दौर में वह लगभग मुख्यधारा की राजनीति से गुम हो चुके हैं।
झारखंड कांग्रेस की बात करें तो आलमगीर आलम और डॉ रामेश्वर ऊरांव के मंत्रिमंडल में नहीं होने की वजह से पार्टी का आंतरिक समीकरण बिगड़ा बिगड़ा नजर आता है। वरना दोनों वरिष्ठ नेताओं के दौर में पार्टी का हर मंत्री और विधायक नियमित तौर पर प्रदेश कार्यालय आता था क्योंकि डॉ ऊरांव खुद नियमित पार्टी कार्यालय आते थे और संगठन का सारा काम काज यही से होता था। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की सक्रियता से संगठन नये सिरे से जिंदा हो रहा है पर संगठन के पुराने पापी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब इरफान अंसारी वनाम रिम्स निदेशक भी ऐसे लोगों के लिए जुगाली का नया टाईम पास दे गया है।