मोटरसाइकिल से गिरकर तीन घायल 2 रिम्स रेफर
हेरहंजः हेरहंज थाना से सटे महज 500 मीटर दूर एच पी गैस गोदाम, बालूमाथ -पांकी मुख्य पथ पर सोमवार को मोटरसाइकिल से गिरकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संजीत उरांव 23 वर्ष पिता शिवनारायण उरांव,प्रेम उरांव 27 वर्ष पिता राजेंद्र उरांव एवं जोगिंदर उरांव 22 वर्ष पिता लालसहाय उरांव सभी ग्राम अमवाटिकर लातेहार निवासी अपने घर से हेरहंज अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
इसी दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पल्सर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन संख्या-जे एच 19 ई 5629घटना के बाद पुलिस के द्वारा सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों संजीत उरांव एवं जोगिंदर उरांव की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया।