संसद के दोनों सदनों में हुआ हंगामा
-
लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हुआ
-
ओम बिड़ला का अनुरोध अस्वीकार
-
खरगे को बोलने से पहले रोका गया
नईदिल्लीः लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण तीन बार के स्थगन के बाद तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगन के बाद तीन बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने पहले की तरह हंगामा शुरू कर दिया।
पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने कहा कि सदन की कार्यवाही चलने दें। उन्होंने कहा कि सबकी सहमति हो तो रेल मंत्री का जवाब शुरू करवाया जाए लेकिन हंगामा बढ़ता गया और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर अध्यक्ष ओम बिरला के आसन पर आते ही विपक्षी सदस्य अपने स्थानों से उठ कर कुछ मुद्दे उठाने लगे।
श्री बिरला ने सदस्यों से पूछा कि क्या वे सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में किसी विषय को नहीं उठाया जाता है। श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के तत्काल बाद 12 बजे तक स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जैसे ही सदन शुरू हुआ, पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने शोरगुल के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये
और हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर बैठने की अपील की। विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और शोरगुल जारी रहा तो उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। भोजनावकाश के बाद दो बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने पहले की तरह हंगामा शुरू कर दिया।
श्री वैष्णव ने जवाब देने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ने लगा और पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के वित्त पोषण से चलने वाले एक संगठन के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की कथित सांठगांठ को लेकर सोमवार को राज्य सभा में भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही अपराह्न तीन बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी। भोजनावकाश के बाद दो बजे कार्यवाही शुरू होते ही सदन में दोनों ओर से नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया।
सत्ता पक्ष के सदस्य ‘देश हित की बात करो’ जैसे नारे लगा रहे थे। सभापति जगदीप धनखड़ ने वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को बैंककारी विधियां, अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2024 को बहस और पारित कराने के लिये प्रस्तुत करने को कहा। श्री चौधरी की ओर से विधेयक को चर्चा के लिये प्रस्तुत किये जाने के तुंरत बाद श्री धनखड़ ने सदन के नेता जयप्रकाश नड्डा को बोलने के लिये कहा।
श्री नड्डा ने गैर-सरकारी विदेशी संगठन ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन दि एशिया पैसिफिक ’(एफडीएल-एपी) के साथ सदन की एक सदस्य के जुड़े होने का मुद्दा उठाया तथा इसे गहरी चिंता का विषय बताया और इस पर सदन में चर्चा की मांग की। श्री नड्डा के खड़े होते ही विपक्षीय सदस्यों का शोर और तेज हो गया लेकिन सदन के नेता ने शोर-शराबे के बीच अपना व्यक्तव्य पूरा किया।
श्री नड्डा का व्यक्तव्य खत्म होते ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे कुछ बोलने के लिये खड़े हुये लेकिन सभापति ने सदन के नेता (नड्डा) और विपक्ष के नेता को अपने कक्ष में बैठक के लिये आमंत्रित किया ताकि सदन को सुचारू रूप से चलाने के विषय में चर्चा की जा सके। श्री खरगे को शोर-शराबे के बीच यह कहते हुये सुना गया, यह सरासर झूठ है ये लोग खुद देश विरोधी हैं।
श्री नड्डा ने अपने व्यक्तव्य में श्रीमती गांधी का नाम लिये बगैर कहा, जो घटना घटी है उससे देश की जनता उद्देलित हो रही है और सारा देश चिंता व्यक्त कर रहा है। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा, एफडीएल-एपी से जॉर्ज सोरोस के संबंध की बात जिस तरह से सामने आई है यह बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है।
इस संगठन की सह-अध्यक्ष हमारे सदन की एक सदस्या हैं। श्री नड्डा ने कहा कि यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाता है। चिंता का विषय है कि इस संगठन को जॉर्ज सोरोस से धन मिलता है और इसकी वित्तीय प्रणाली और ‘स्पोर्ट सिस्टम’ का संबंध राजीव गांधी फाउंडेशन से भी जुड़ता है।
उन्होंने कहा कि इससे भारत की छवि धूमिल होती है और हमारी सुरक्षा प्रणाली पर भी चिन्ह उठता है। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के रवैये से देश चिंतित है। उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का नाम न लेते हुये कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जब विदेश जाते हैं तो वही भाषा बोलते हैं जो जॉर्ज सोरोस बोलता है। सोरोस के धन से चलने वाले संगठन जो प्रोपेगैंडा करते हैं,
कांग्रेस का वह वरिष्ठ नेता उसे भारत में उठाता है और देश को अस्थिर करने की कोशिश करता है। श्री नड्डा ने कहा, इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए, यह देश की बा‘ और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। भाजपा नेता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, जो जॉर्ज सोरोस की शक्तियों को पच नहीं रहा है और वे भारत को अस्थिर करना चाहती हैं।
कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस जैसी शक्तियों का हथियार बन गयी है। श्री नड्डा के व्यक्तव्य के दौरान शोर बढ़ता देख सभापति ने सदन के नेता और विपक्ष के नेता को अपने चैंबर में आमंत्रित करते हुये सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिये स्थगित कर दी।