Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

अडाणी की चर्चा भर से असहज हुआ सत्ता पक्ष

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन टकराव की स्थिति

  • करोड़ों लोगों की कमाई दांव पर लगी है

  • पूरे देश की प्रतिष्ठा भी इससे जुड़ी हुई है

  • खड़गे का नोटिस नियमानुसार नहीः धनखड़

राष्ट्रीय खबर

नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि संसद के आज से शुरू हुए सत्र में उद्योगपति गौतम अडाणी पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा आवश्यक है ताकि विदेशों में भारत की छवि रक्षा की जा सके। श्री खरगे ने कहा संसद सत्र शुरू होने के साथ ही सरकार को सबसे पहले अडाणी प्रकरण पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए।

यह मुद्दा वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को धूमिल कर सकता है। इंडिया गठबंधन की पार्टियाँ यही माँग कर रही हैं, क्योंकि करोड़ों खुदरा निवेशकों की मेहनत की कमाई दांव पर लगी है। उन्होंने कहा  हमें देश को चलाने के लिए एकाधिकार और कार्टेल की जरूरत नहीं है। निजी क्षेत्र में स्वस्थ बाजार प्रतिस्पर्धा संचालित करने की जरूरत है ताकि समान अवसर, रोजगार और धन के समान वितरण की सुविधा प्रदान हो और भारत के लोगों में निहित उद्यमशीलता की भावना को पूरी हो।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में सभी विधायी कामकाज रोककर उद्योगपति गौतम अडाणी से जुड़े कथित रिश्वत मामले पर चर्चा कराने की मांग की लेकिन सभापति ने इसे नामंजूर कर दिया जिसे लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए पौने बारह बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

पन्द्रह मिनट के स्थगन के बाद पौने बारह बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उचित सम्मान दिया है लेकिन उन्हें श्री खरगे के बयान से ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि श्री खरगे ने अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस में सदन का सभी विधायी कामकाज रोककर एक विषय पर चर्चा कराने की मांग की है। सभापति ने कहा कि इससे इस सदन का राष्ट्रहित का उद्देश्य पूरा नहीं होता इसलिए इसे मंजूर नहीं किया गया है।

उन्होंने सदस्यों से सदन में शांतिपूर्ण ढंग से सामान्य कामकाज चलने देने की अपील की। कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि नेता विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए और वे अपनी जगह पर खड़े होकर कुछ बोलने लगे। सभापति ने सदस्यों पर उनकी अपील का असर ने होते देख सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

सदन में जब सभापति ने इस बात का उल्लेख किया कि देश संविधान को अंगीकार किये जाने के 75 वर्ष पूरा कर रहा है इसलिए ऐसे मौके पर रचनात्मक चर्चा कर सदन में देश की प्रगति और विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। श्री खरगे ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाना चाहिए क्योंकि इन 75 वर्षों में उनका भी 54 वर्ष का योगदान है।

इससे पहले श्री खरगे ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायी कामकाज की शुरूआत करते हुए कहा कि 13 सदस्यों ने गौतम अडाणी से जुड़े कथित रिश्वत मामले और आपदा से प्रभावित वायनाड़ को वित्तीय सहायता देने सहित विभिन्न विषयों पर नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिये हैं। इनमें नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अडाणी मामले से संबंधित नोटिस भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि वह 8 दिसम्बर 2022 को पहले ही नियम 267 के संबंध में विस्तार से टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये नोटिस नियमों के अनुरूप नहीं हैं और इन्हें स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हम संविधान के अंगीकार किये जाने के 75 वर्ष मनाने जा रहे हैं। हमें रचनात्मक कार्य कर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है।

श्री खरगे ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। यदि आप विधायी कामकाज को रोकते हैं तो हम सदन को इस बारे में वास्तविकता की जानकारी देंगे। जब उन्होंने इस मामले पर बोलना शुरू किया तो सभापति ने कहा कि नेता विपक्ष की बात रिकार्ड में दर्ज नहीं की जायेगी। कांग्रेस के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया और वे अपनी जगह पर खड़े होकर शोर गुल करने लगे। सभापति ने सदन में अव्यवस्था का माहौल देखते हुए सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए पौने बारह बजे तक स्थगित कर दी।

लोकसभा ने आज पाँच दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही सभा को दो वर्तमान सदस्यों महाराष्ट्र के नांदेड से चव्हाण वसंतराव बलवंतराव और पश्चिम बंगाल से एस के नुरूल इस्लाम के निधन की सूचना दी।

उन्होंने इसके अलावा पूर्व सदस्यों एम एम लॉरेंस, एम पार्वती और हरिश्चंद्र देवराम चव्हाण के निधन के बारे में जानकारी देते हुए शोक प्रकट किया।  उसके बाद सभी सदस्यों मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद विपक्षी सदस्यों ने अडाणी रिश्वत मामले को उठाने की कोशिश की तभी सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।