Breaking News in Hindi

महंगाई भत्ता बढ़ा तो कई फसलों में एमएसपी

किसानों और सरकारी कर्मचारियों को केंद्र का दीवाली गिफ्ट

  • तीन प्रतिशत डीए में बढ़ोत्तरी

  • एक करोड़  से ज्यादा कर्मचारी

  • छह रबी फसलों का एमएसपी

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः केंद्र सरकार ने अपने एक करोड़ से ज़्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, ताकि उन्हें कीमतों में बढ़ोतरी से बचाया जा सके। इससे कुल राशि 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है, जो मूल वेतन के अतिरिक्त दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह हुई कैबिनेट बैठक में डीए दर में बढ़ोतरी का फ़ैसला किया गया। नई दर 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। दिवाली से कुछ हफ़्ते पहले लिया गया यह फ़ैसला त्योहारी सीज़न के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है।

सरकार ने एक बयान में कहा, यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। सरकार ने कहा कि डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर हर साल 9,448.35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और इससे करीब 49.18 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकारी कर्मचारियों को डीए और पेंशनभोगियों को डीआर बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए दिया जाता है। साल में दो बार संशोधित इस भत्ते की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है।

दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेंहू, चना और जौ समेत छह रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का फैसला किया है।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया ।  बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के वास्ते वर्ष 2025-26 में रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।

एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रेपसीड और सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है। चना के लिए 210 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम के लिए 140 रुपये प्रति क्विंटल और जौ के लिए 130 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।   उन्होंने बताया कि नये एमएसपी के अनुसार गेंहू का मूल्य 2275 रुपए से बढाकर 2425 रुपये, जौ का मूल्य 1850 रुपए से बढाकर 1980 रुपए, चना का मूल्य 5440 रुपए से बढाकर 5650 रुपए, मसूर का मूल्य 6425 रुपए से बढाकर 6700 रुपए, रेपसीड एवं सरसों का मूल्य 5650 रुपए से बढाकर 5950 रुपए और कुसुम का मूल्य 5800 रुपए से बढाकर 5940 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया गया है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।