पांचवे चरण में शाम पांच बजे तक 56 फीसद से अधिक वोटिंग
-
सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल में
-
महाराष्ट्र का आंकड़ा सबसे पीछे
-
भाजपा पर टीएमसी ने लगाया आरोप
राष्ट्रीय खबर
नयी दिल्लीः लोक सभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान औसतन 56.68 प्रतिशत रहा। सभी सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि ओडिशा विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान में बाकी 35 सीटों पर शाम पांच बजे तक 60.54 प्रतिशत वोट डाले गये थे। इस चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जहां शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 73.00 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत मत पड़े थे। आयोग के सूत्रों के अनुसार, मतदान कुल मिलाकर शांति पूर्ण चल रहा है।
आज के मतदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, एकनाथ शिंदे, मायावती, और उद्धव ठाकरे उन प्रमुख राजनेताओं में से हैं, जिन्होंने चरण 5 में अब तक मतदान किया है। दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्य राय, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर और जाह्नवी कपूर के अलावा हेमा मालिनी अपनी पुत्री के साथ वोट डालते देखे गये।
रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी अचानक बूथ पर मतदान प्रक्रिया को चेक करने पहुंचे। उन्हें अचानक मतदान केंद्रों पर देख वहां मौजूद लोग उनके साथ तस्वीर लेने में जुट गये। इससे कई स्थानों पर भीड़ बेकाबू होती दिखी। वैसे राहुल गांधी ने किसी को निराश नहीं किया और मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा सीटों पर सोमवार को पांचवें चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक लगभग 48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रदेश में कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर आने से रोकने की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अब तक कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त रहा। अभी तक किसी तरह की हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। आमतौर पर बैरकपुर, आरामबाग और हावड़ा पर नजर रखी गई जहां 2023 में पंचायत चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव में हिंसा हुई थी।
विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से 471 शिकायतें सामने आयी। बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि जब वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे कि क्या मतदाताओं को मतदान में कोई समस्या आ रही है या सब ठीक है तब उन्हें राज्य पुलिस द्वारा धमकी दी गई। खड़गपुर के एक होटल में भाजपा नेता समित मंडल के पास से 35 लाख रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई।
आरामबाग से भाजपा उम्मीदवार अनूप कुमार दिनार ने आरोप लगाया कि उनके एजेंट को तारकेश्वर के एक बूथ पर टीएमसी समर्थकों ने रोका। बोनगांव में भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनके एजेंट को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा और अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने केंद्रीय बल के वहां मौजूद नहीं रहने का भी आरोप लगाया।
बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सीतामढ़ी,मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) संसदीय क्षेत्र में सोमवार अपराह्न तीन बजे तक लगभग 45.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इन पांच लोकसभा सीटों के लिए अपराह्न 03 बजे तक 45.33 प्रतिशत मतदान हुआ ।
मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 49.99 प्रतिशत जबकि सारण में सबसे कम 43.13 प्रतिशत और मधुबनी में 43.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। वहीं, हाजीपुर में 45.59 और सीतामढ़ी में 45.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है । मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में गायघाट थाना के मधुरपट्टी गांव में बूथ संख्या 140 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल नहीं तो वोट नहीं । स्थानीय प्रशासन के लोग मतदाताओं को समझा बुझाकर वोट शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मतदाता अभी भी वोट देने के लिए राजी नहीं हुए हैं । मतदान वाले इन संसदीय क्षेत्रों में कहीं वर्षा तो कहीं आसमान में बादल छाए रहने के कारण पारा गिरने का मतदान पर असर देखा गया। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
पांचवें चरण में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रतिशत अपराह्न तीन बजे तक इस प्रकार रहा…..
राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश….मतदान प्रतिशत
बिहार ………………………..52.35
जम्मू-कश्मीर………………..54.21
झारखंड …………………….61.90
लद्दाख ………………………67.15
महाराष्ट्र………………………48.66
ओडिशा………………………60.55
उत्तर प्रदेश…………………..55.80
पश्चिम बंगाल……………….73.00