Breaking News in Hindi

दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान समाप्त

पूर्वोत्तर भारत में सुबह से ही तेज रही मतदान की गति


  • सभी दलों के माथे पर शिकन बढ़ती दिखी

  • बंजारुमले गांव में शत प्रतिशत मतदान हुआ

  • हांडीखोह गांव में सिर्फ एक मतदाता आया


राष्ट्रीय खबर

नईदिल्ली: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भी आज लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौर में देश के कुल 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के क्षेत्रों में 12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल था। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक के मतदान से यह साफ हो जाता है कि पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में देश के दूसरे इलाकों के मुकाबले अधिक तेज मतदान प्रारंभ से ही होता रहा।

दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, असम व बिहार की 5-5 सीट, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल की 3-3 सीट और मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर शुक्रवार को मतदान पूरा हुआ।

वैसे तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं। उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं।

दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक के एक आंतरिक गांव बंजारुमले में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस गांव में 111 मतदाता हैं और उनमें से प्रत्येक शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने से दो घंटे पहले मतदान पूरा करके एकमात्र मतदान केंद्र पर पहुंचे। यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जबरस्त गिरावट आई है।

पहले फेज से भी बेहद कम वोटिंग हुई है। कुछ सीटों पर तो 50 प्रतिशत का भी आंकड़ा पांच बजे तक पार नहीं हो सका था। पहले चरण में जहां 57 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी आज दूसरे चरण में 53 प्रतिशत मतदान भी नहीं हो सका है। कम मतदान ने हर दल के माथे पर शिकन ला दी है। राजस्थान में वहीं बारां-छीपाबड़ौद के हांडीखोह में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिससे इस केंद्र पर मात्र एक वोट डाला गया।

दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कुछ स्‍थानों से चुनाव के बहिष्‍कार की खबरें भी आई हैं। अलीगढ़ के टप्पल के गांव लालगढ़ी में बिजली की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया तो मथुरा और बागपत में भी कई गांवों में लोग विभिन्‍न मुद्दों को लेकर चुनाव में वोट देने से इनकार करते रहे। बाद में पहुंचे अधिकारियों और नेताओं ने कुछ स्‍थानों पर समझा बुझाकर लोगों को मतदान के लिए राजी किया।

मध्यप्रदेश में शाम पांच बजे तक औसतन 54. 83 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ होने से लेकर शाम पांच बजे तक दस घंटे में औसतन सबसे अधिक 63. 44 प्रतिशत मतदान होशंगाबाद में होने की खबर है। कुल 12 हजार 828 मतदान केंद्रों में से एक हजार 136 महिलाओं द्वारा संचालित हैं। बत्तीस मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग कर्मचारी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शाम तक तीनों सीटों पर 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि महासमुंद में 71.13 प्रतिशत तथा राजनांदगांव लोकसभा में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इससे पहले राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल और महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ के नौ बूथों पर अपराह्न तीन बजे मतदान खत्म हो गया।

चुनावों का पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार था

असम 70.66 प्रतिशत
बिहार 52.63 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ 72.13 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर 67.22 प्रतिशत
कर्नाटक 63.90 प्रतिशत
केरल 63.97 प्रतिशत
मध्य प्रदेश 54.42 प्रतिशत
महाराष्ट्र 53.51 प्रतिशत
मणिपुर 76.06 प्रतिशत
राजस्थान 59.19 प्रतिशत
त्रिपुरा 76.23 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश 52.64 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल 71.84 प्रतिशत
   
Leave A Reply

Your email address will not be published.